सेंधवा (बड़वानी)।सेंधवा में मंगलवार रात 11 वर्षीय बालिका से घिनौनी हरकत की गई. रिक्शाचालक ने बालिका को हवस का शिकार बनाया. बुधवार सुबह जैसे ही खबर नगर में फैली तो लोगों में आक्रोश फैल गया. हालांकि पुलिस ने आरोपी को रात में गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बुधवार सुबह होते ही नगर में तनाव फैल गया. पूरे शहर को बंद कर लोगों ने चक्काजाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुराना बस स्टैंड पर जमा हो गए. हालात तनावपूर्ण देखकर मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई. प्रदर्शन कर रहे लोग आरोपी को फांसी देने की मांग कर रहे थे.
पूरे जिले की पुलिस सेंधवा में तैनात
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत के अलावा जिलेभर के थानों से भारी पुलिस बल सेंधवा शहर में तैनात किया गया. पुलिस के अनुसार "मंगलवार रात्रि को बालिका की मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बालिका की हालत अभी स्थिर है. उसे इलाज के लिए रेफर किया गया है. आक्रोशित लोगों को समझाया गया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है."
ये खबरें भी पढ़ें... |