भोपाल: महू में होने जा रही कांग्रेस की जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय में बैठक की. बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी पहुंचे. कांग्रेस 26 जनवरी से संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा शुरू करने जा रही है. इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल होंगे. यह यात्राएं पूरे एक साल तक गांव-गांव शहर-शहर में निकाली जाएगी. बता दें कि कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान की शुरूआत 3 जनवरी से कर चुकी है.
'यह सोचकर काम न करें कि टिकट नहीं मिला'
बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "पार्टी संगठन अनुशासन के बिना नहीं चल सकता. इसलिए टिकट के लिए पार्टी में काम न करें. यह सोचकर काम न करें कि टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ जाऊंगा, इस सोच से बाहर निकलकर पार्टी के लिए सोचकर काम करना होगा. जीतू पटवारी ने कहा कि हम जातिगत जनगणना कराने के लिए संघर्ष करेंगे, क्योंकि इससे कट्टरता के खिलाफ लड़ाई और मजबूत होगी. कांग्रेस की लड़ाई बीजेपी की गोडसे वाली सोच के खिलाफ है."
![Congress leaders preparations for Jai Constitution Yatra Mhow](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-01-2025/mp-bho-03-congress-pkg-7205554_10012025135310_1001f_1736497390_823.jpeg)
बैठक में यह नेता हुए शामिल
जय भीम, जय बापू, जय संविधान रैली के लिए कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई समन्वय समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, कमलेश्वर पटेल, कांतिलाल भूरिया सहित तमाम नेता शामिल हुए. तैयारियों को लेकर दिन भर अलग-अलग बैठक होंगी. वहीं प्रदेश प्रभारी पार्टी पदाधिकारियों से भी अलग से चर्चा करेंगे.
तैयारियों के लिए बनाई अलग-अलग कमेटियां
कांग्रेस द्वारा 26 जनवरी को महू में की जा रही रैली को लेकर कांग्रेस ने 11 अलग-अलग कमेटियों का भी गठन कर दिया है. इसमें प्रचार-प्रसार समिति, आम सभा स्थल चयन समिति, यातायात व्यवस्था समिति, भोपाल व्यवस्था, आवास व्यवस्था समिति, सोशल मीडिया समिति, मीडिया व्यवस्था, आमंत्रण समिति, पीसीसी कंट्रोल रूम समिति और पास वितरण समिति बनाई गई है. इन सभी समितियों की अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
- अंबेडकर जन्मस्थली से कांग्रेस करेगी जय भीम-जय संविधान यात्रा का आगाज
- दिल्ली में मौसम हुआ चुनावी तो प्रियंका और राहुल गांधी नई यात्रा पर, महू में जय भीम-बापू
बीजेपी भी शुरू करने जा रही अभियान
उधर, कांग्रेस की रैली के जवाब में बीजेपी भी 11 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रदेश भर में संविधान गौरव अभियान शुरू करने जा रही है. इसके तहत बीजेपी कार्यकर्ता जिला, मंडल स्तर तक के पदाधिकारी, विधायक, सांसद तमाम शिक्षण संस्थानों में पहुंचेंगे. इस दौरान यहां परिचर्चा, विचार गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी. इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर चौपाल भी लगाई जाएंगी. इसमें समाज के बुद्धिजीवियों और नागरिकों को बुलाया जाएगा.