मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी पुलिस के हत्थे चढ़े 2 तस्कर, अवैध हथियारों का जखीरा देख फटी रह गईं आंखे - BARWANI ARRESTED 2 ARMS SMUGGLERS

बड़वानी में ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान से हथियार लेकर आए थे.

BARWANI ARRESTED 2 ARMS SMUGGLERS
बड़वानी पुलिस के हत्थे चढ़े 2 तस्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 29, 2024, 5:25 PM IST

बड़वानी:जिले की निवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ राजस्थान के 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख रुपए से अधिक कीमत के अवैध हथियार जब्त किए हैं. एसपी जगदीश डावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि "किसी बड़ी घटना में इन हथियारों का प्रयोग होने वाला था. निवाली पुलिस की सतर्कता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है."

ऑपरेशन प्रहार के तहत हुई कार्रवाई

एसपी जगदीश डावर ने बताया कि "आरोपियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों की तस्करी की जा रही थी. जिसे निवाली पुलिस ने नाकाम किया. यह कार्रवाई ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई है.'' बता दें कि, पुलिस ने अवैध हथियार ले जाते हुए राजस्थान के 2 बदमाशों को पकड़ा है. इनके कब्जे से 9 नग पिस्टल, 14 देसी कट्टे, 11 जिन्दा कारतूस, 04 खाली मैग्जीन और 2 आईफोन जब्त हुए हैं. जिनकी कुल कीमत 3,14,070 रुपये आंकी गई है.

बड़वानी पुलिस ने 23 अवैध हथियार किए जब्त (ETV Bharat)

दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले

मुखबिर द्वारा निवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि 2 व्यक्ति निवाली बेरियर के पास इधर-उधर घूम रहे हैं. जिस पर एक्शन लेते हुए निवाली थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करवाया. पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के निर्देशन में टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. पुलिस टीम ने बेरियर के पास घेराबंदी कर दो संदिग्धों पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों के नाम शिवम उर्फ शिवा और इकबाल हैं. ये दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं.

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

आरोपियों ने बताया कि, ''वह हथियार लेने बड़वानी आए थे. वरला क्षेत्र के उमर्ठी के वीरपाजी नामक व्यक्ति ने उन्हें अवैध हथियार उपलब्ध कराए थे. उन्हें लेकर वह वापस राजस्थान जा रहे थे.'' एसपी डावर का कहना है कि "अवैध हथियारों की तस्करी में और भी बदमाशों के संलिप्त होने की संभावना से नकारा नहीं जा सकता है. बड़वानी पुलिस का ऐसे अपराधियों तक पहुंचने का हर संभव प्रयास जारी है." फिलहाल, निवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details