बड़वानी।शहर में सालभर नर्मदा परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन यहां पर श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की स्थाई व्यवस्था नहीं है. कई सामाजिक संस्थाओं व नर्मदा भक्तों के माध्यम से परिक्रमावासियों के रुकने व भोजन की व्यवस्था की जाती है. लेकिन अब नर्मदा किनारे ही नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए रुकने की व्यवस्था होगी. बड़वानी नगरपालिका इस काम में जुटी है.
बड़वानी नगरपालिका ने दी नर्मदा परिक्रमावासियों को सौगात, ठहरने का टेंशन खत्म
बड़वानी में नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. श्रद्धालुओं के ठहरने की स्थायी व्यवस्था होगी.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 9, 2024, 6:08 PM IST
बड़वानी के राजघाट रोड स्थित पुराने फिल्टर प्लांट पर नर्मदा भवन का निर्माण किया जा रहा है. परिक्रमावासी यहां विश्राम कर सकेंगे. नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने बताया "नर्मदा भवन का निर्माण शुरू हो चुका है. इसका निरीक्षण किया गया है. यहां पर नर्मदा परिक्रमावासी विश्राम कर सकेंगे. इस भवन में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी." उन्होंने बताया इस भवन का निर्माण करीब 50 लाख रुपए की लागत से किया जा रहा है, जिसमें रुकने के साथ स्नान व शौचालय का निर्माण किया जाएगा.
- नर्मदा परिक्रमा करने वालों के लिए अच्छी खबर, हर 25 किलोमीटर में नर्मदा नदी के किनारे बनेंगे रैन बसेरे
- नर्मदा किनारे परिक्रमा के लिए बनेगा परिक्रमा पथ, जबलपुर में बोले लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह
ठहरने के लिए बड़ा भवन, प्रतिमा विसर्जन के लिए कुंड तैयार
नगरपालिका सीएमओ ने बताया कि ये बड़ा भवन होने के कारण बड़ी संख्या में नर्मदा परिक्रमावासी आराम से रुक सकेंगे. इस भवन का निर्माण 3 माह में पूरा हो जाएगा. यहां पर प्रतिमा विसर्जन के लिए स्थाई कुंड का पहले ही निर्माण किया गया है. साथ ही पूरे स्थान को बाउंड्रीवाल बनाकर सुरक्षित भी किया जा रहा है. अभी तक शहर में नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए प्रशासन की ओर से न तो रुकने की व्यवस्था की जाती है न ही भोजन की. ऐसे में सामाजिक संस्थाएं व नर्मदा भक्त परिक्रमावासियों के लिए भोजन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं. अब राजघाट रोड पर नर्मदा भवन का निर्माण से परिक्रमावासियों को सुविधा मिलेगी.