मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के लिए सनातनी शबनम शेख 12 ज्योतिर्लिंगों पर चढ़ाएंगी जल, मुंबई से शुरू की साइकिल यात्रा - mp barwani updates

Shabnam to worship 12 jyotirlinga for pm : पीएम मोदी को चाहने वालों की देश में कमी नहीं है. ऐसी ही फैन हैं मुंबई की शबनम जो पीएम के लिए 12 ज्योतिर्लिंगों पर जाकर मन्नत मांगेंगी.

Shabnam shiekh to worship 12 jyotirlinga for pm
सनातनी शबनम शेख

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Mar 1, 2024, 2:04 PM IST

पीएम मोदी के लिए सनातनी शबनम शेख 12 ज्योतिर्लिंगों पर चढ़ाएंगी जल

बड़वानी.देशभर में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं अपने नेताओं को चाहने वाली आम जनता भी उनकी दोबारा जीत के लिए नए-नए जतन करते दिख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा से प्रधानमंत्री (Pm Modi) चुने जाएं, इसे लेकर मुंबई की मुस्लिम युवती शबनम शेख (Shabnam Sheikh) देशभर के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर भगवान महादेव से प्रार्थना करने साइकल से निकल पड़ी हैं.

एमपी के बड़वानी पहुंचीं शबनम

मुंबई की मुस्लिम युवती शुक्रवार को मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले पहुंचीं, जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की. आपको बता दें कि पिछले दिनों भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के समय भी शबनम ने मुंबई से अयोध्या तक का पैदल सफर कर देशभर में सुर्खियां बटोरीं थीं.

पीएम के लिए भोलेनाथ से करेंगी प्रार्थना

बड़वानी जिले के सेंधवा में नेशनल हाईवे पर शबनम शेख अपने साथी के साथ साइकिल यात्रा करते हुए निकलीं. इस दौरान उनकी साइकिलों पर भगवा ध्वज लहरा रहा था. उन्होंने बताया कि वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी फैन हैं और उन्हें बड़ा पसंद करती हैं. शबनम ने बताया कि वे नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती हैं, जिसके लिए वे मुंबई से साइकिल यात्रा करते हुए देश भर के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करेंगी और भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाकर मन्नत मांगेंगी.

एमपी के दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए निकलीं

शबनम ने बताया कि वे फिलहाल महाराष्ट्र के दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर के दर्शन करने निकली हैं. इसके बाद वे उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन कर नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाने की मन्नत मांगेंगी. इसके लिए शबनम रोजाना 80 से 90 किलोमीटर तक साइकिल पर सफर कर रही हैं. उनकी यात्रा लगभग 7 से 8 माह में पूरी होगी.

Read more -

सनातनी शबनम शेख पर फतवा, मौलवियों को करारा जवाब-देश संविधान से चलता है शरिया लॉ से नहीं

मुंबई से अयोध्या पैदल निकली सनातनी शबनम शेख के पैरों में पड़े छाले, दोस्त कर रहे सेवा

खुद को कहती हैं सनातनी मुस्लिम

अपनी इस यात्रा के बारे में बताते हुए शबनम शेख जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारे लगाती हैं. साथ ही कहती हैं कि वे एक भारतीय सनातनी मुसलमान (Sanatani muslim) लड़की हैं. वहीं पीएम मोदी की खूबियों के सवाल पर वे तारीफ करते हुए कहती हैं, 'उनकी (मोदी की) खासियत के बारे में बताएंगे तो पूरी एक सीरीज ही बन जाएगी.' शबनम ने बताया कि जब वे अयोध्या में राम मंदिर देखने पहुंची थीं तो उन्हें काफी सम्मान मिला था.

Last Updated : Mar 1, 2024, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details