बड़वानी: शहर के मध्य में स्थित पाला बाजार में मां कालिका का 300 से 400 साल पुराना मंदिर है. यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है. यहां हर साल नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर क्षेत्र में बने कुएं की खुदाई के दौरान मां कालिका की प्रतिमा स्वयं भू होकर निकली थी. जिसके बाद माता को स्थापित करने के लिए मंदिर का निर्माण करवाया गया था. मंदिर के निर्माण से पहले मां की प्रतिमा को पास में लगे पीपल के पेड़ के नीचे रखा ताकि मंदिर निर्माण के बाद वहां माता को स्थापित कर सकें.
बिना छत के स्थापित है मां की प्रतिमा
जब मंदिर निर्माण का निर्माण हो गया, तब मां की प्रतिमा को मंदिर में स्थापित करने के लिए दो बार प्रयास किए गए, लेकिन मां कालिका की प्रतिमा को वहां से कोई हिला न सका. इसके कारण तब से माता की प्रतिमा पेड़ के नीचे खुले में ही स्थापित है. यह जिले का पहला ऐसा माता मंदिर है, जहां प्रतिमा पेड़ के नीचे बिना छत के स्थापित है. जिससे लोगों की आस्था बढ़ गई.
कुएं के जल से ठीक होती है बीमारी
मां कालिका मंदिर समिति के अमित दुबे व हितेश अग्रवाल ने बताया, ''माता की प्रतिमा कुएं से स्वयंभू होकर निकली है. इसके कारण श्रद्धालु कुएं के जल को पवित्र मानते हैं. पहले नवरात्रि में श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त में यहां स्नान कर माता का पूजन करते थे. इससे लोगों की कई गंभीर बीमारी भी ठीक होती थी. आज भी श्रद्धालु इसका जल बीमारी ठीक करने के लिए ले जाते हैं.'' समिति सदस्यों ने बताया कि "जब से माता की प्रतिमा इस कुएं से निकली है, तब से लेकर आज तक कुएं का पानी खत्म नहीं हुआ है. पूरे शहर का पानी खत्म होने पर इस कुएं से लोग पानी ले जाते थे."