मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में चारे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग, नुकसान से बिलख पड़ी गरीब महिला - BARWANI TRACTOR TROLLEY CAUGHT FIRE

बड़वानी में चारे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लग गई. देखते ही देखते पूरा चारा जलकर खाक हो गया.

BARWANI TRACTOR TROLLEY CAUGHT FIRE
चारे से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 9:04 PM IST

बड़वानी: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़गांव अंतर्गत एक ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लग गई. बताया गया कि बड़गांव पंचायत के बंधान की निवासी गुलाब बाई ग्राम बोमिया से ट्रैक्टर में पशुओं के लिए चारा भरकर घर ला रही थी. इसी दौरान बीच रास्ते में ही अचनाक चारे में आग लग गई. जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों और ग्रामीणों की मदद से आग बुझाया गया.

चारा जलकर हुआ खाक

ग्राम पंचायत बड़गांव के सरपंच मालू डावर ने बताया कि "महिला किराए के ट्रैक्टर से चारा खरीदकर ला रही थी. ग्राम बंधान के पास ही अचानक ट्रॉली से धुंआ निकलने लगा. चालक ने ट्रैक्टर रोककर देखा तो चारे में आग लगी थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची."

पशुओं का चारा लदा ट्रैक्टर ट्रॉली में लगी आग (ETV Bharat)

वहीं, ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन इस आगजनी की घटना में ट्रॉली में लोड पूरा चारा जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

चारे में आग लगने से हजारों का नुकसान (ETV Bharat)

राहत राशि का दिया आश्वासन

ग्रामीणों ने बताया कि गुलाब बाई एक गरीब महिला है. बोमिया में किसान के खेत से 4 हजार रुपए लगाकर मजदूर से चारा कटाई थी. जिसके बाद किराए के ट्रैक्टर को 1500 रुपए देकर चारा अपने घर ला रही थी. लेकिन पूरा चारा जलकर खाक हो गया. जिससे गुलाब बाई को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, इस मामले को लेकर सरपंच मालू डावर ने पंचायत की ओर से राहत राशि दिलाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details