बड़वानी: जिले के एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलने जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र कसरावद पुनर्वास क्रमांक 3 परियोजना बड़वानी की कार्यकर्ता शालिनी तोमर को नई दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र को एक आदर्श केंद्र में बदल दिया. जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
बड़वानी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को क्यों बुलाया गया दिल्ली, ऐसा क्या कर दिया - BARWANI ANGANWADI WORKER HONOUR
बड़वानी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शालिनी तोमर को गणतंत्र दिवस पर विशेष आमंत्रित किया गया है. उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 25, 2025, 4:29 PM IST
महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक अधिकारी अजय गुप्ताने बताया कि "शालिनी को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए यह सम्मान मिल रहा है. उन्होंने अपने आंगनबाड़ी केंद्र को एक आदर्श केंद्र में बदल दिया है. शालिनी ने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का समय पर लाभ लेकर कई उत्कृष्ट कार्य किए हैं. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, छात्रवृत्ति योजन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, बाल आशीर्वाद योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत समय पर लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है."
- सतना के आंगनबाड़ी में पढ़ेगा SDM का बेटा, आम बच्चों के साथ सीखेगा ककहरा
- भिंड के आंगनबाड़ी केंद्रों के पोषण आहार टेंडर में 'गड़बड़झाला', नजरें हाई कोर्ट पर
बच्चों के लिए खेलकूद की सामग्री जुटाई
अजय गुप्ताने बताया कि "आंगनबाड़ी केंद्र में खिलौना स्टेशनरी केंद्र भी बनाया गया है. जहां बच्चों के लिए पर्याप्त खेलकूद की सामग्री भी जुटाई गई है. जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है. वहीं, शालिनी ने अपनी पहल पर आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं को ताजा फल और हरी सब्जियां उपलब्ध करा रही हैं. इससे उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर में सुधार हो रहा है."