बाड़मेर:अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में शहीद हवलदार नखतसिंह का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सात साल के मासूम बेटे शौर्य ने अपने शहीद पिता के पार्थिव देह को मुखाग्नि दी. शहीद के अंतिम यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. दो दिन पहले अरुणाचल प्रदेश में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में राजस्थान के हवलदार नखतसिंह शहीद हो गए थे. नखतसिंह के शहीद होने की सूचना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.
नखतसिंह अमर रहे के लगे नारे:ग्रामीणों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश से गुरुवार सुबह शहीद की पार्थिव देह बाड़मेर पहुंची. यहां जालीपा आर्मी कैंट से शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव हरसाणी ले जाया गया. इस बीच जगह-जगह लोगों ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा की. बीच बीच में 'शहीद नखतसिंह अमर रहे' के नारे लगाए गए. शहीद की पार्थिव देह ज्योंही उनके निवास पर पहुंची तो पूरा माहौल गमगीन हो गया. यहां शहीद के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. शहीद की मां, वीरांगना और बच्चों सहित तमाम लोगों ने अंतिम दर्शन किए. अंतिम दर्शन के बाद शहीद की वीरांगना प्रियंका बेसुध हो गई. उसकी तबीयत बिगड़ गई. सेना के अधिकारी ने शहीद नखतसिंह के भाई उम्मेदसिंह को तिरंगा सुपुर्द किया. तिरंगे को सिर पर लगाते हुए भाई की आंखों से आंसू छलक पड़े.