बाड़मेर.लोकसभा चुनाव शुक्रवार को जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गए. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर जिले में कहीं से अप्रिय समाचार नहीं आए. मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला है. यही वजह है कि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड बाड़मेर के नाम रहा. इधर, चुनाव होने के बाद शनिवार को कांग्रेस नेता हरीश चौधरी ने मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने दुख जताया कि इस बार चुनाव में जहर घोलने का काम किया गया, लेकिन अब चुनाव की बातें भूलकर थार की अपणायत को बनाए रखना है. यह हम सबकी जिम्मेदारी है.
कांग्रेस के नेता एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले तमाम मतदाताओं और कार्यकर्ताओं का बूथ स्तर पर मेहनत करने लिए आभार है. चौधरी ने कहा कि मतदान अच्छा हुआ है. अब थार की अपणायत बरकरार रहे, ये हम सबकी जिम्मेदारी बनती है. चौधरी ने कहा कि चुनाव के दौरान कहीं भी कुछ गलत और अन्यायपूर्ण हुआ है. इसके खिलाफ कार्रवाई प्रशासन करनी चाहिए. चौधरी ने कहा कि मतदान के बाद भी जो सूचना आ रही थी, वे दुर्भाग्यपूर्ण हैं. किसी के साथ अत्याचार नहीं होना चाहिए.