राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पीएम जनमन योजना में बारां देशभर में दूसरे स्थान पर, अभियान के तहत काम की प्रगति अच्छी - PM Janman Yojana in baran - PM JANMAN YOJANA IN BARAN

जनजाति समुदाय के उत्थान से जुड़ी केन्द्र सरकार की योजनाओं पीएम जनमन और प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महा अभियान में हो रहे कार्यों को लेकर बारां जिला पूरे देश में दूसरे स्थान पर रहा है. पहले स्थान पर मध्यप्रदेश का शिवपुरी है.

PM JANMAN YOJANA IN BARAN
पीएम जनमन योजना में बारां देशभर में दूसरे स्थान पर :जिला कलेक्टर (Photo ETV Bharat Baran)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 6:37 PM IST

बारां:पीएम जनमन और प्रधान मंत्री आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति के आधार पर बारां जिला देशभर में दूसरे स्थान पर आया है. जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने गुरुवार को बताया कि पीएम जनमन अभियान के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति जिले में अच्छी है. इसी प्रकार आदिवासी न्याय महाअभियान में राजस्थान से मात्र बारां जिले का चयन किया गया है.

जिला कलेक्टर तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महा अभियान की शुरुआत पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड से की थी. बारां जिले में सहरिया आदिवासी जनजाति निवास करती है, इसलिए इस ​अभियान में बारां जिले को भी शामिल किया गया. उन्होंने बताया कि पीएम जनमन महाअभियान के तहत 9 विभागों की 11 योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है. इसमें कार्य की प्रगति बारां जिले में बहुत ही अच्छी है.

पढ़ें: पीएम जनमन अभियान में देश में तीसरे पायदान पर आया बारां, सितम्बर में होगा मेगा इवेंट

अब तक साढे तीन हजार आवास बनाए: उन्होंने कहा कि जिले में अभियान के तहत स्वीकृत 16 हजार आवासों में से लगभग साढ़े 3 हजार आवास अब तक बनाए जा चुके हैं. वहीं आरडीएसएस स्कीम के तहत सहरिया जनजाति के लोगों को 17 हजार बिजली कनेक्शन दिए जाने थे, जिसकी तुलना में अब तक 15 हजार कनेक्शन दिए जा चुके हैं.

अभियान में किया नवाचार:उन्होंने कहा कि अभियान के तहत जिला प्रशासन ने एक नवाचार किया है. इसके तहत जिले की किशनगंज व शाहबाद पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों में 23 अगस्त से 10 सितंबर तक आईसी कैंपेंन व शिविर लगाए जा रहे हैं. इनमें छूटे हुए सहरिया जनजाति के लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि आदिवासी लोगों के लिए एनएफएसए का पोर्टल भी सरकार ने चालू कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details