राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मौत के दो दिन बाद परिजनों ने लिया युवती का शव, लगाया दुष्कर्म व हत्या का आरोप - BANSWARA POLICE ACTION

बांसवाड़ा में मौत के दो दिन बाद परिजनों ने लिया युवती का शव, लगाया दुष्कर्म व हत्या का आरोप. पुलिस ने कही ये बात.

ETV BHARAT Banswara
दो दिन बाद परिजनों ने ली लाश (ETV BHARAT Banswara)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 5 hours ago

बांसवाड़ा :जिले के मोटा गांव थाना क्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में एक 21 वर्षीय युवती की मौत का मामला सामने आया. घटना के बाद परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया और मौताणा की मांग पर अड़ गए. यही कारण है कि पोस्टमार्टम के 24 घंटे बाद परिजन शव लेने को राजी हुए. मोटा गांव थानाधिकारी राम सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का है. फिर भी परिजनों की रिपोर्ट को देखते हुए शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. उन्होंने बताया कि युवती का शव शनिवार सुबह 6 बजे घर के पिछवाड़े से बरामद हुआ था. शव मिलने के बाद परिजन काफी समय तक रिपोर्ट देने को तैयार नहीं थे. इस पर परिजनों को समझाया गया. उसके बाद रविवार को रिपोर्ट दी गई और फिर शाम को पोस्टमार्टम कराया गया.

इस दौरान परिजन शव लेने को तैयार नहीं हुए. उनका कहना था कि शव ले जाएंगे तो आरोपी के घर में रख देंगे. साथ ही मौताणे की मांग पर अड़ गए. वार्ता और समझाइश का दौर चला. इधर, पुलिस की समझाइश के बाद मृतका के भाई, पिता व अन्य परिजन सोमवार शाम को करीब 5 बजे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और शव लेकर गांव के लिए रवाना हुए. फिलहाल गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि अशांति का माहौल न बने और शांति से दाह संस्कार हो सके.

इसे भी पढ़ें -पुनाली में महिला की मौत का खुलासा: प्रेमी गिरफ्तार, चरित्र पर संदेह के चलते की थी प्रेमिका की हत्या - MAN KILLED FEMALE LIVE IN PARTNER

परिजनों ने लगाए ये आरोप : परिजनों ने बताया कि मृतका स्नातक के अंतिम वर्ष की छात्रा थी. दो दिन पहले रात में युवती को पड़ोसी उठाकर ले गए थे. उसके बाद दुष्कर्म करके उसकी हत्या कर दी और शव को घर के पास फेंक कर भाग गए.

नाते के युवक से था प्रेम प्रसंग : पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतका, उसकी मां और बहन घर में सोए थे. घर के बाहर दादा सो रहे थे. रात करीब 3 बजे मां की नींद टूटी, तो मृतका अपनी चारपाई पर सो रही थी. उसके बाद सुबह करीब 6 बजे उसका शव मिला. पुलिस जांच में सामने आया कि गांव के ही एक युवक से मृतका का प्रेस प्रसंग चल रहा था. मृतका के परिजनों ने बीते दिनों उसका रिश्ता दूसरी जगह तय कर दिया था. इसको लेकर दो दिन पहले मां-बेटी के बीच घर में विवाद भी हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details