बांसवाड़ा :जिले के मोटा गांव थाना क्षेत्र के एक गांव से संदिग्ध परिस्थितियों में एक 21 वर्षीय युवती की मौत का मामला सामने आया. घटना के बाद परिजनों ने दुष्कर्म कर हत्या का आरोप लगाया और मौताणा की मांग पर अड़ गए. यही कारण है कि पोस्टमार्टम के 24 घंटे बाद परिजन शव लेने को राजी हुए. मोटा गांव थानाधिकारी राम सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का है. फिर भी परिजनों की रिपोर्ट को देखते हुए शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया. उन्होंने बताया कि युवती का शव शनिवार सुबह 6 बजे घर के पिछवाड़े से बरामद हुआ था. शव मिलने के बाद परिजन काफी समय तक रिपोर्ट देने को तैयार नहीं थे. इस पर परिजनों को समझाया गया. उसके बाद रविवार को रिपोर्ट दी गई और फिर शाम को पोस्टमार्टम कराया गया.
इस दौरान परिजन शव लेने को तैयार नहीं हुए. उनका कहना था कि शव ले जाएंगे तो आरोपी के घर में रख देंगे. साथ ही मौताणे की मांग पर अड़ गए. वार्ता और समझाइश का दौर चला. इधर, पुलिस की समझाइश के बाद मृतका के भाई, पिता व अन्य परिजन सोमवार शाम को करीब 5 बजे महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे और शव लेकर गांव के लिए रवाना हुए. फिलहाल गांव में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि अशांति का माहौल न बने और शांति से दाह संस्कार हो सके.