जयपुर : दिल्ली चुनाव की मतगणना जारी है और रुझानों में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. लगभग ढाई दशक के बाद दिल्ली में भाजपा सत्ता पर काबिज होती हुई प्रतीत हो रही है. ऐसे में प्रदेश के भाजपा नेता भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी दिल्ली में भाजपा की जीत का दावा किया है.
दीया कुमारी ने भाजपा विधायक दल के साथ प्रयागराज के लिए रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में यह दावा किया. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि दिल्ली की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर विश्वास है. उनका कहना था कि जनता ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा पर विश्वास जताया है, जिसके कारण दिल्ली में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने जा रहा है और हमारी सरकार बनना तय है.
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में होगी भजनलाल सरकार की मंत्रिपरिषद बैठक, महाकुंभ के लिए CM सहित कैबिनेट सदस्य हुए रवाना
भजनलाल शर्मा का भी जताया आभार : डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए मंत्रिमंडल के साथ रवाना होने के दौरान प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह इस पहल के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में मंत्रिमंडल की बैठक का भी आयोजन किया जाएगा और फिलहाल मंत्री परिषद के सदस्यों के साथ-साथ विधायक भी कुंभ स्नान के लिए मुख्यमंत्री के साथ प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं.