हैदराबादः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. अब तक मिले रुझानों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी बहुमत की ओर बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी पिछड़ती नजर आ रही है. भाजपा लगभग 19 साल बाद सत्ता की ओर अग्रसर होता दिख रहा है. इस परिणाम से जहां एक ओर भाजपा खेमे में खुशी की लहर दिख रही है, वहीं आम आदमी पार्टी में हताशा दिख रहा है. लेकिन, इस संभावित परिणाम से आम आदमी पार्टी से जुड़ी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल भी खुश दिख रही हैं.
मालीवाल ने किया पोस्ट डालाः शनिवार को वोटों की गिनती के दौरान जब इस बात के संकेत मिलने लगे कि आम आदमी पार्टी पिछड़ रही है तभी करीब 11 बजकर 40 मिनट पर स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने हैंडल से एक फोटो ट्विट किया. इस फोटो में कोई कैप्शन नहीं लिखा है. फोटो में दिख रहा है कि एक महिला का चीर हरण किया जा रहा है. फोटो देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि कौरवों की सभा से प्रभावित चित्र है. द्रौपदी के चीरहरण की तस्वीर लग रही है.
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 8, 2025
क्यों की यह पोस्टः ऐसे में यह सवाल उठने लगे कि आखिर स्वाति मालीवाल ने यह तस्वीर क्यों पोस्ट की. इस बाबत स्वाति मालीवाल ने कुछ लिखा तो नहीं है, लेकिन कयास यह लगाये जा रही हैं कि यह उस घटना से जुड़ा है जहां स्वाति मालीवाल के साथ अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री आवास पर कथित रूप से उसके साथ मारपीट की गयी थी. उसके कपड़े भी फाड़े गये थे. स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर मारपीट के आरोप लगाये थे.
#WATCH | Rajya Sabha MP Swati Maliwal arrives at a polling booth in Chandni Chowk Assembly Constituency to cast her vote for #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/wGizlfU5RX
— ANI (@ANI) February 5, 2025
इलेक्शन रिजल्ट की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें https://www.etvbharat.com/hi/delhi/!delhi-assembly-election-results-2025-live