गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा हो गई है. गोरखपुर में सातवें चरण यानी 1 जून को मतदान होगा. गोरखपुर सदर सीट के साथ जिले की बांसगांव लोकसभा सीट पर भी हर बार रोचक मुकाबला होता है. लेकिन, आज तक जीत ज्यादातर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को ही मिली है.
दोनों दलों के प्रत्याशियों महावीर प्रसाद और कमलेश पासवान यहां जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे हैं. पहले हुए चुनावों में से एक बड़ा ही रोचक तथ्य भी सामने आ रहा है. ये हैं सदल प्रसाद, जो तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन, हर बार उपविजेता ही रहे.
अभी तक उन्होंने जो भी चुनाव लड़े वह हाथी पर चढ़कर लड़े, यानी बसपा के टिकट पर. लेकिन, इस बार वे कांग्रेस में हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस का समाजवादी पार्टी से गठबंधन है. इसके तहत बांसगांव सीट कांग्रेस के खाते में है.
इतिहास पर नजर डालें तो वर्ष 1991 के बाद इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी पूरी मजबूती से उभरी. वर्तमान में भी उसी के खाते में ये सीट है. बांसगांव सीट का मौजूदा हाल जानें तो इस सीट पर बीजेपी ने अपना उम्मीदवार वर्तमान सांसद कमलेश पासवान तय कर दिया है. बसपा ने अपने पत्ते अभी नहीं खोले हैं.
बसपा छोड़कर कांग्रेस पहुंचे सदल प्रसाद:वहीं कांग्रेस के पाले में बसपा के वरिष्ठ नेता सदल प्रसाद पहुंच चुके हैं. वह इस सीट से दो बार लोकसभा का चुनाव बसपा से लड़कर उपविजेता रहे हैं और वोट भी खूब पाए हैं. बांसगांव से दो बार विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे हैं. ऐसे में लोकसभा सीट का समीकरण कुछ नए स्वरूप में बनता दिखाई दे रहा है.
कांग्रेस की एकतरफा जीत पर भाजपा ने लगाया था विराम:2019 की तरह लोकसभा चुनाव 2024 में यह सीट एक बार फिर खास बनी है. आजादी के बाद दूसरे आम चुनाव से ही यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई थी. आजादी के बाद कई चुनाव तक इस सीट पर कांग्रेस एकतरफा जीत हासिल करती रही.
बांसगांव सीट पर अब तक जीते प्रत्याशी
- 1957 महादेव प्रसाद कांग्रेस
- 1962 महादेव प्रसाद कांग्रेस
- 1967 मोलहू प्रसाद संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी
- 1977 फिरंगी प्रसाद भारतीय लोकल
- 1980 महावीर प्रसाद कांग्रेस
- 1984 महावीर प्रसाद कांग्रेस
- 1989 महावीर प्रसाद कांग्रेस
- 1991 राज नारायण पासी भाजपा
- 1996 सुभावती देवी सपा
- 1998 राज नारायण पासी भाजपा
- 1999 राज नारायण पासी भाजपा
- 2004 महावीर प्रसाद कांग्रेस
- 2009 कमलेश पासवान भाजपा
- 2014 कमलेश पासवान भाजपा
- 2019 कमलेश पासवान भाजपा
बांसगांव से कौन बना था पहला सांसद:1957 में पहली बार हुए आम चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज महादेव प्रसाद यहां से जीते थे. 1962 में भी उन्होंने ही जीत का स्वाद चखा था. इसके बाद संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मोलहू प्रसाद 1967 में यहां से जीते. इस सीट पर चुनाव प्रचार का एक अलग अंदाज 1967 के चुनाव में मोलहू प्रसाद ने दिखाया जो, साइकिल पर सवार होकर खजड़ी बजाते, गीत गाते क्षेत्र में निकलते थे और लोगों से मिलते थे. वह सांसद चुन लिए गए.
महावीर प्रसाद चार बार बने सांसद:कांग्रेस के राम मूरत प्रसाद ने 1971 में इस सीट पर पार्टी का परचम लहरा दिया था. 1977 में इमरजेंसी के बाद हुए चुनाव में भारतीय लोकदल के उम्मीदवार विशारद फिरंगी प्रसाद विजयी रहे. वहीं कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार रहे महावीर प्रसाद यहां से चार बार सांसद चुने गए.
महावीर प्रसाद ने हेट्रिक भी लगाई:वह यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे. कांग्रेस में लोग उन्हें बाबूजी कहकर बुलाते थे. लेकिन, जब भी वह बांसगांव आते थे तो उनका अंदाज एकदम गवई हो जाता था. महावीर प्रसाद यहां से लगातार 1980, 84 और 1989 में सांसद बनते रहे. कांग्रेस सरकार में वह मंत्री रहे. हरियाणा के राज्यपाल भी बने.