बरेली :जिले में एंटी नारकोटिक्स स्टॉक फोर्स और औषधि विभाग की टीम ने प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करने वाले एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है. दावा है कि आरोपी के पास से तीन करोड़ रुपए से अधिक की प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद हुआ है. आरोपी मेडिकल संचालक मेडिकल की आड़ में प्रतिबंधित दवाओं का अवैध कारोबार लंबे समय से कर रहा था.
मेडिकल स्टोर से नशीली दवाओं का बड़ा कारोबार :बरेली की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अधिकारियों के मुताबिक, टीम को सूचना मिली थी कि किला थाना क्षेत्र में संचालित होने वाले एक मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित दवाओं का बड़ा कारोबार होता है. इसके बाद टीम ने मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर उसके मालिक मुन्ने को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि मेडिकल संचालक मुन्ने का सीबीगंज थाना क्षेत्र में एक बड़ा गोदाम है और उस गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं भरी हुईं हैं, जिसके बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने जब छापा मारा तो प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी करने वाले मेडिकल संचालक के गोदाम से पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद किया है.
गोदाम से प्रतिबंधित दवाएं बरामद : बरेली की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और औषधि विभाग के साथ पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मेडिकल संचालक के गोदाम से 8 पेटी ट्रामाडोल 109584 कैप्सूल, पांच पेटी अल्प्राजोलम टेबलेट जिनकी संख्या 2 20200 टेलबेट, 233 पेटी कौडीन फॉस्फेट, 23276 बोतल, 2 डिब्बा नितराजपम 1800 टेबलेट, बरामद दवाओं की अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसके अलावा मेडिकल संचालक के पास से करीब 1,66,630 रुपये भी बरामद हुआ है.