बांका: बांका के चांदन में पुलिस ने शनिवार की रात बेगूसराय से अपहरण कर देवघर ले जा रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. अपहृत युवक को सकुशल छुड़ा लिया गया. बेगूसराय जिला पुलिस की सूचना पर चांदन पुलिस ने यह कार्रवाई की. अपहृत युवक की बरामदगी और अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी की सूचना पर पहुंचे फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सिंह ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पांचों अपहरणकर्ता को अपने साथ लेकर बेगूसराय चले गये.
क्या है मामलाः बताया जाता है कि मालती ग्राम निवासी मुकेश कुमार शुक्रवार की शाम अपने घर से बरौनी सुधा दूध फैक्ट्री में काम करने जा रहा था. रास्ते में पूर्व से घात लगाये स्कार्पियो सवार पांच अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया. उसे मुंगेर, संग्रामपुर के रास्ते झारखंड ले जा रहा था. अपहरण की जानकारी मिलते ही फुलवड़िया पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की. पुलिस के अनुसंधान में स्कार्पियो वाहन का निबंधन संख्या और स्कार्पियो वाहन के मालिक के मोबाइल लोकेशन देवघर की तरफ जाने की जानकारी मिली.
बेगूसराय पुलिस की सूचना पर कार्रवाई: तत्काल फुलवड़िया पुलिस ने बांका के चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार मोबाइल पर इसका डिटेल भेजकर गिरफ्तारी में सहयोग करने का अनुरोध किया. सूचना मिलते ही चांदन पुलिस ने सभी सीमाओं को सील कर दिया. चांदन नदी पुल और थाना गेट के सामने मोर्चाबंदी चेकिंग अभियान चलाया. चांदन नदी पुल से स्कार्पियो के निकलने की सूचना मिलते ही थाना गेट के सामने मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर स्कार्पियो पकड़ लिया गया.
"बेगूसराय पुलिस की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया. चांदन में स्कॉर्पियो पर सवार पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किये गये अपराधियों के नाम प्रभाकर कुमार ऊर्फ रुनझुन, अमर कुमार उर्फ लम्बू, कृष्ण कुमार ऊर्फ सोनू, निशांत कुमार ऊर्फ निशु व अनुराग कुमार ऊर्फ मुन्ना हैं."- जयकिशोर कुमार, बेलहर एसडीपीओ
इसे भी पढ़ेंःदेवघर के ड्राइवर की हत्या कर कार लूटने के मामले में पांच अपराधी गिरफ्तार, चाइनीज पिस्टल और लूटी गई कार बरामद - Five criminals arrested in Jamui