आरा:बिहार के आरा में पिछले दिनों पकड़ी मुहल्ला स्थित एक्सिस बैंक दिनदहाड़े हुई लूटकांड मामले में पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है.जहां भोजपुर पुलिस की टीम ने इस बैंक डकैती कांड में शामिल एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.इसके साथ ही पुलिस टीम ने पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर बैंक लूटने के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर ली है.
एक्सिस बैंक में डाला था डाका : हालांकि, पुलिस टीम एक्सिस बैंक से लूटे हुए 16 लाख 96 हजार 959 रुपए को अभी तक बरामद करने में नाकामयाब है.लेकिन पुलिस यह दावा कर रही है कि इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों गिरफ्तारी के साथ-साथ बैंक से लूटे हुए रूपए को भी जल्द बरामद कर पूरे मामले का पटाक्षेप कर देगी.गिरफ्तार अपराधी वैशाली जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव निवासी सन्नी कुमार है.
वैशाली से आरोपी हुआ गिरफ्तार : आरोपी को वैशाली की स्थानीय पुलिस ने बैंक डकैती मामले में गिरफ्तार किया और इसमें इस्तेमाल किए गए मोटरसाइकिल को जब्त करने का खुलासा भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी है. पुलिस कप्तान ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले 6 दिसंबर 2023 को नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी मुहल्ला स्थित एक्सिस बैंक में कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार के बल पर बैंक से करीब 16 लाख 96 हजार 959 रूपए की लूट हुई थी.
लूट का पैसा बरामद नहीं : इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची.लेकिन तब-तब अपराधी बैंक से फरार हो गए थे.इस संबंध में बैंक मैनेजर अशर काजी द्वारा नवादा थाना में एफआईआर दर्ज कराया गया था.60 दिन के ज्यादा समय बीत जाने के बाद एक अपराधी गिरफ्तार हुआ है लेकिन लूट का एक भी पैसा अभी तक पुलिस बरामद नही कर सकी है. आज प्रेस वार्ता करते हुए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि एक बैंक लूटकांड में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
"गिरफ्तार आरोपी वैशाली जिला के भगवानपुर थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव का निवसी सन्नी कुमार है. गिरफ्तार आरोपी पेशेवर बैंक लुटेरा है पूर्व में भी कई बैंक लूटकांड को अंजाम दे चुका है अभी हाल ही में गोपालगंज में एक्सिस बैंक लूट हुई थी उसमें से भाग रहे दो आरोपी छपरा में गिरफ्तार हुए थे जिसमें सन्नी कुमार भी शामिल था. छपरा से सन्नी को भोजपुर पुलिस ने अपने कस्टडी में लिया और पूछताछ किया गया तो इसने अपनी संलिप्तता स्वीकार किया और बताया की मेरे साथ कुल 6 लोग थे."-प्रमोद कुमार, एसपी, भोजपुर
पटना में रहता था आरोपी :एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि ये लोग पटना में किराया पर रूम ले कर रहते है और जहां घटना करना होता है वहा जा कर रेकी करते है और फिर बैंक लूट के घटना को अंजाम देते और पटना से कमरा खाली कर दूसरे जगह चले जाते है.ऐसा ही आरा के एक्सिस बैंक लूट में किया गया था.एक मोटरसाइकिल का रंग बदल कर उससे घटना को अंजाम दिए थे अपराधी और अलग-अलग जगह भाग गए थे. फिलहाल 6 में से एक आरोपी को भोजपुर पुलिस गिरफ्तार कर पाई है पांच के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें : आरा पीएनबी बैंक लूटकांड का पर्दाफाश, 1 लाख 68 हजार रुपये के साथ तीन धराए