धनबाद:रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन बुधवार रात बांग्ला जात्रा का आयोजन किया गया. बंधु मोहेल ओपेरा कोलकाता की टीम ने बांग्ला जात्रा धरमेर कोल बतासे नोड का मंचन किया. जात्रा के माध्यम से यह दर्शाया गया कि कठिन चुनौतियों में हमें हार नहीं माननी चाहिए.
रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन (Etv Bharat) कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के सीएमडी समीरन दत्ता मौजूद थे. उनके साथ डीटी मुरली रमैया, संजय सिंह समेत बीसीसीएल के कई अधिकारी भी मौजूद थे.
सीएमडी समीरन दत्ता ने इस अवसर पर फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उसके बाद श्री राम महायज्ञ के मुख्य यजमान धनबाद सांसद ढुल्लू महतो एवं बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं रामराज मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
मंच पर बैठे अतिथियों ने इस भव्य आयोजन के लिए धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो का आभार व्यक्त किया. धर्म की ठंडी हवा नामक बांग्ला जात्रा के कलाकारों ने वहां मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया.
पूरी रात दर्शकों ने इस प्रस्तुति का आनंद लिया. वार्षिकोत्सव से तीसरे दिन आज श्री श्री रविशंकर जी महाराज का आगमन होने वाला है, जिनके प्रवचन का कोयलांचल वासी लाभ उठायेंगे. साथ ही संध्या में सुप्रसिद्ध भक्ति गायिका स्वाति मिश्रा जी का भी आयोजन होना है.
ये भी पढ़ें:
धनबाद में देवकीनंदन ठाकुरः पत्नी संग ढुल्लू महतो ने किया स्वागत, कहा- जो राम को लाएं हैं जनता उसे सत्ता में लाएगी
चिटाही के रामराज मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न, जानिए मंदिर समिति सरकार से क्यों है नाराज