उमरिया।शहडोल संभाग के उमरिया जिले के बांधवगढ़ से दो दिन में एक बाघ और एक बाघिन का रेस्क्यू किया गया है. कमजोरी की वजह से बाघिन शिकार भी नहीं कर पा रही थी. बाघिन को भोपाल के वन विहार में शिफ्ट किया गया है. बाघ घायल हो गया था और शिकार नहीं कर पा रहा था. इलाज के लिए बाघ को मुकुंदपुर ले जाया गया है.
बाघ घायल हो गया था
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर वन परीक्षेत्र के बदरेहल बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 103 से जंगल में घायल बाघ की जानकारी मिली थी. वन प्रबंधन ने यह जानकारी मिलने के बाद रेस्क्यू करने का फैसला किया. जिसके बाद रेस्क्यू टीम और डॉक्टर्स की टीम ने जंगल पहुंचकर बाघ की निगरानी की. जिसके बाद बाघ का रेस्क्यू कर लिया गया. बाघ के पैर में चोट है और उसके दांत टूटे हुए हैं. जिससे बाघ को जंगल में शिकार करने में भी परेशानी हो रही थी. इलाज के लिए उसको मुकुंदपुर सफारी भेजा गया है.
बाघिन कमजोरी की वजह से नहीं कर पा रही थी शिकार
वहीं, दूसरे दिन उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में ही एक बाघिन का भी रेस्क्यू किया गया है. प्रबंधन ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक बाघिन की उम्र लगभग 2 से 3 वर्ष की है. पहले उसे ट्रेंक्यूलाइज किया गया. फिर उसका रेस्क्यू करके उसे भोपाल वन विहार भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि बाघिन बहुत कमजोर हो गई थी. इंक्लोजर (घेरा) में छोड़े जाने वाले जानवरों का भी शिकार नहीं कर पा रही थी. जिस वजह से उसे भोपाल वन विहार भेजने का फैसला लेना पड़ा.