मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बांधवगढ़ में हाथियों की खातिरदारी शुरू, 7 दिन आराम फरमाने की वजह जानिए - Bandhavgarh Elephant Festival Start - BANDHAVGARH ELEPHANT FESTIVAL START

उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व वैसे तो बाघों के लिए जाना जाता है लेकिन अब ये हाथियों के लिए भी अपनी विशेष पहचान रखता है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हर साल की तरह इस साल भी हाथी महोत्सव का आगाज हो चुका है जिसमें अब हाथियों की खातिरदारी पूरे 7 दिन तक की जाएगी.

BANDHAVGARH ELEPHANT FESTIVAL START
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव का आगाज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 9:00 AM IST

Bandhavgarh Elephant Festival: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव का आगाज हो चुका है और ये महोत्सव पूरे 7 दिन तक चलेगा. इस दौरान हाथियों की विशेष खातिरदारी की जा रही है. इस दौरान उनसे कोई काम नहीं करवाया जाएगा. इसमें उनकी तेल मालिश, नहलवाने से लेकर मनपंसद चीजें खाने को दी जा रही हैं और उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जाएगा.

हाथियों की 7 दिनों तक विशेष खातिरदारी (ETV Bharat)

हाथी महोत्सव का आगाज

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव का आगाज हो चुका है. ये महोत्सव 7 दिन तक चलेग. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आयोजन बांधवगढ़ के ताला गेट में किया जा रहा है. इस दौरान हाथियों की 7 दिन तक विशेष खातिरदारी की जा रही है. इस हाथी महोत्सव के दौरान हाथियों से किसी भी तरह की कोई सेवा नहीं ली जाएगी. महोत्सव के दौरान हाथियों को उनका रुचिकर भोजन कराया जा रहा है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कैंप में 14 हाथी हैं. वैसे तो ये हाथी अलग-अलग कैंपों में निवास करते हैं लेकिन ये सभी हाथी महोत्सव में एक साथ रहकर मौज मस्ती कर रहे हैं.

हाथी महोत्सव का आगाज (ETV Bharat)

हाथियों की ऐसे होगी खातिरदारी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्माबताते हैं कि "इस दौरान हाथियों को सुबह-सुबह नहलाया गया, उनको तेल लगाया गया, मालिश की गई, उन्हें सजाया गया. जो अलग-अलग कैंपों में हाथी रहते हैं सभी की एक साथ उनकी गैदरिंग की गई. जो अब 7 दिनों तक एक साथ ही इस महोत्सव में रहेंगे. इन हाथियों को शाम के टाइम में उन्हें रोटी गुड़ मिक्स चना जो उनका नियमित आहार होता है वो दिया जाता है. विशेषज्ञों के हिसाब से जो डाइट निर्धारित होती है वह भी दी जाती है और मॉर्निंग टाइम में गन्ना, सेव, केला, नारियल, गुड़ उनके पसंदीदा फल सब उन्हें परोसा जाता है और उनकी 7 दिनों तक लगातार विशेष खातिरदारी की जाती है".

ये भी पढ़ें:

हाथी महोत्सव में गजराज की खूब की खातिरदारी, नहलाने के बाद तेल से मालिश, मनपसंद भोजन कराए

पेंच टाइगर रिजर्व में हाथियों की खातिरदारी, दिये जा रहे लजीज व्यंजन और स्पेशल ट्रीटमेंट

हाथी महोत्सव का मकसद

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पीके वर्माबताते हैं कि " इस आयोजन का मकसद यह है कि सभी कैंपों के हाथियों को एक साथ 7 दिन तक रखा जाता है. उनकी सोशल गैदरिंग होती है. उनसे कोई काम नहीं लिया जाता है और ना ही इन पर किसी तरह का लोड होता है. अलग अलग कैंप के सब हाथी एक साथ घुल मिलकर रहते हैं. इनका हर दिन बारीकी से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है. एक्सपर्ट्स की टीम आती है, डॉक्टर की टीम रहती है जो उनका हर साल एक एनालिसिस होता है कि कहीं ऐसी कोई गंभीर उन्हें बीमारी तो नहीं डेवलप हो रही है. इसके अलावा जो महावत और चारा कटरी हाथियों की सेवा में लगे रहते हैं इसलिए उनका भी हेल्थ परीक्षण किया जाता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details