Bandhavgarh Elephant Festival: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव का आगाज हो चुका है और ये महोत्सव पूरे 7 दिन तक चलेगा. इस दौरान हाथियों की विशेष खातिरदारी की जा रही है. इस दौरान उनसे कोई काम नहीं करवाया जाएगा. इसमें उनकी तेल मालिश, नहलवाने से लेकर मनपंसद चीजें खाने को दी जा रही हैं और उनके स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जाएगा.
हाथी महोत्सव का आगाज
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव का आगाज हो चुका है. ये महोत्सव 7 दिन तक चलेग. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हाथी महोत्सव का आयोजन बांधवगढ़ के ताला गेट में किया जा रहा है. इस दौरान हाथियों की 7 दिन तक विशेष खातिरदारी की जा रही है. इस हाथी महोत्सव के दौरान हाथियों से किसी भी तरह की कोई सेवा नहीं ली जाएगी. महोत्सव के दौरान हाथियों को उनका रुचिकर भोजन कराया जा रहा है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कैंप में 14 हाथी हैं. वैसे तो ये हाथी अलग-अलग कैंपों में निवास करते हैं लेकिन ये सभी हाथी महोत्सव में एक साथ रहकर मौज मस्ती कर रहे हैं.
हाथियों की ऐसे होगी खातिरदारी
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्माबताते हैं कि "इस दौरान हाथियों को सुबह-सुबह नहलाया गया, उनको तेल लगाया गया, मालिश की गई, उन्हें सजाया गया. जो अलग-अलग कैंपों में हाथी रहते हैं सभी की एक साथ उनकी गैदरिंग की गई. जो अब 7 दिनों तक एक साथ ही इस महोत्सव में रहेंगे. इन हाथियों को शाम के टाइम में उन्हें रोटी गुड़ मिक्स चना जो उनका नियमित आहार होता है वो दिया जाता है. विशेषज्ञों के हिसाब से जो डाइट निर्धारित होती है वह भी दी जाती है और मॉर्निंग टाइम में गन्ना, सेव, केला, नारियल, गुड़ उनके पसंदीदा फल सब उन्हें परोसा जाता है और उनकी 7 दिनों तक लगातार विशेष खातिरदारी की जाती है".