उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर आई है. जहां 60 साल की अनारकली ने अपने पांचवें बच्चे को जन्म दिया है. जिसे लेकर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में खुशी का माहौल है. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का प्रबंधन हथिनी और उसके बच्चे की लगातार निगरानी कर रहा है. उसके स्वास्थ्य की जांच कर रहा है. साथ ही उच्च गुणवत्ता का भोजन भी दिया जा रहा है.
अनारकली ने दिया बच्चे को जन्म
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा ने बताया कि "बुधवार को हथिनी ने बच्चों को जन्म दिया है. हथिनी को उच्च गुणवत्ता का भोजन दिया जा रहा है. साथ ही हथिनी और उसके बच्चे का डॉक्टर्स की टीम लगातार निगरानी कर रही है." बता दें कि जब से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हथिनी अनारकली ने बच्चे को जन्म दिया है तब से बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में प्रबंधन के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. प्रबंधन ने खुशी जताते हुए कहा है कि यहां बाघों के अलावा हाथी भालू सभी तरह के जंगली जानवरों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.
यहां पढ़ें... |