छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलरामपुर के 10 हेड कांस्टेबल को एएसआई पद पर प्रमोशन, एसपी ने स्टार लगाकर किया सम्मानित - HEAD CONSTABLES PROMOTED TO ASI

बलरामपुर रामानुजगंज जिला के एसपी वैभव बैंकर ने 10 हेड कांस्टेबल को कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें सहायक उप निरीक्षक पद पर प्रमोट किया है.

Head Constables Promoted to ASI
हेड कांस्टेबल को एएसआई पद पर प्रमोशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 18, 2024, 10:55 PM IST

बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में 10 हेड कांस्टेबल को सहायक उप निरीक्षक के पद पर प्रमोशन मिला है. पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने उनके कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया. छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के वरिष्ठ कार्यालय से पदोन्नति आदेश जारी होने के बाद एसपी ने सभी को प्रमोट किया है.

कंधे पर स्टार लगाकर किया पदोन्नत : छग पुलिस के वरिष्ठ कार्यालय ने बलरामपुर जिले के 10 हेड कांस्टेबल को सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नत करने योग्यता सूची जारी की थी. इस सूची के आधार पर बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय ने शुक्रवार को हेड कांस्टेबल के कंधे पर स्टार लगाकर उन्हें सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया.

इन हेड कांस्टेबल का हुआ प्रमोशन : सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत अतुल दुबे, पंचन राम, कुमार वैभव सिंह, शीला लकड़ा, अमर विलास नीलम तिर्की, मंचन राम, रोशन लकड़ा, दीपक बड़ा, नरेश मिंज एवं अजीत लाल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी बलरामपुर वैभव बैंकर और एडिशनल एसपी शैलेंद्र पांडे के द्वारा उनके कंधे पर स्टार लगाकर सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति किया गया है.

प्रमोटेड अधिकारियों को दी शुभकामनाएं :पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए सभी सहायक उप निरीक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, अब आपके कंधे पर और बड़ी जिम्मेदारी आ चुकी है, जिसे बखूबी निभाना है. पुलिस अधीक्षक ने सभी नव पदोन्नत सहायक उप निरीक्षकों को भविष्य में पुलिस में बेहतर कार्य करने को लेकर पर भी चर्चा की.

"पुलिसिंग के मूलभूत सिद्धांत पर करें कार्य":बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर नेप्रमोशन पाने वाले सभी सहायक उप निरीक्षकों को पुलिसिंग के मूलभूत सिद्धांतों और नीतियों पर कार्य करने को लेकर मार्गदर्शन दिया. साथ ही अधिकारियों के कार्यकाल से संबंधित विस्तृत जानकारी ली. उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन बेहतर ढंग से करने के लिए प्रोत्साहित किया.

कांग्रेसी विधायकों पर ठगों को संरक्षण देने के आरोप, गिरफ्तारी और नार्को टेस्ट की मांग
पिछले खोले गए धान उपार्जन केंद्रों में न शेड है न चबूतरा, अब 15 और नए केंद्र का प्रस्ताव
नक्सलियों का अबूझमाड़ मुठभेड़ में 7 और कैडर मारे जाने का दावा, मृतकों की संख्या अब 38: छत्तीसगढ़ पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details