बलरामपुर: राजपुर जनपद पंचायत ऑफिस में गुरुवार को अधिकारियों के साथ मारपीट की घटना हुई. मारपीट का आरोप ठेकेदार पर लगा है. ऐसा नहीं है कि अधिकारियों कर्मचारियों ने ठेकेदार की खातिरदारी नहीं की. उन्होंने भी ऑफिस का गेट बंदकर ठेकेदार की अच्छे से धुनाई की. इस घटना के बाद जनपद पंचायत के एसडीओ धर्मेन्द्र गुप्ता सब इंजीनियर सुनील टोप्पो और ऑफिस स्टाफ राजपुर थाना पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई. इस दौरान थाना परिसर में भी गहमागहमी का माहौल बना रहा.
राजपुर जनपद पंचायत ऑफिस में ठेकेदार ने SDO और सब इंजीनियर को पीटा, फिर अधिकारी कर्मचारियों ने ठेकेदार को धूना - Fight between contractor and officials - FIGHT BETWEEN CONTRACTOR AND OFFICIALS
Balrampur news जनपद पंचायत राजपुर कार्यालय में ठेकेदार के एसडीओ और सब इंजीनियर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी राजेश सिंह सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. Janpad Panchayat Rajpur office
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 7, 2024, 2:30 PM IST
ठेकेदार ने ऑफिस में घुसकर की मारपीट:ठेकेदार राजेश सिंह राजपुर जनपद कार्यालय में अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचकर गाली-गलौच करने लगा. आरईएस के एसडीओ धर्मेन्द्र गुप्ता और सब इंजीनियर सुनील टोप्पो को चेक काटने की बात कहते हुए पुलिस के डंडे से जमकर पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं जनपद पंचायत कार्यालय के अधिकारी कर्माचारियों ने भी आक्रोशित होकर कार्यालय का मेन गेट बंद कर ठेकेदार की भी पिटाई कर दी.
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर:राजपुर थाना प्रभारी सुधीर मिंज ने बताया कि पुलिस ने एसडीओ और सब इंजीनियर की शिकायत पर ठेकेदार राजेश सिंह सहित अन्य दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. ठेकेदार राजेश सिंह को भी चोटें आई हैं उसका मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है.