छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार आगजनी केस: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का प्रदेश महामंत्री दिलीप मिरी गिरफ्तार - BALODABAZAR ARSON CASE

बलौदाबाजार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रायपुर से पुलिस ने दिलीप मिरी को गिरफ्तार किया है.

Balodabazar arson case
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का प्रदेश महामंत्री गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 19, 2024, 8:22 PM IST

बलौदाबाजार: एसपी और कलेक्ट्रेट दफ्तर में हुई आगजनी के बाद पुलिस का एक्शन जारी है. सोमवार को पुलिस ने रायपुर से छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश महामंत्री दिलीप मिरी को गिरफ्तार कर लिया. दिलीप मिरी पर बलौदाबाजार आगजनी केस में शामिल होने का आरोप है. पुलिस लंबे वक्त से दिलीप मिरी की तलाश में थी. दिलीप मिरी को पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों के चलते निगरानी में रख चुकी है. पुलिस के दर्ज आंकड़ों में मिरी को 14 नवंबर 2024 को कोरबा जिले के कलेक्टर ने प्रशासनिक कारणों के चलते जिलाबदर किया था.

पुलिस के मुताबिक विवादों से रहा है नाता: पुलिस के मुताबिक दिलीप मिरी पहले भी विवादों से घिरा रहा है. पुलिस की मानें तो मिरी ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के नाम पर कई बार हिंसक प्रदर्शन और सार्वजनिक असहमति के कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है. प्रदर्शन के दौरान कई बार शांति व्यवस्था भंग होने की स्थिति बन चुकी है.

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का प्रदेश महामंत्री गिरफ्तार (ETV Bharat)

हमने दिलीप मिरी को गिरफ्तार किया है. बलौदाबाजार में हुई आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में ये गिरफ्तारी हुई है. पकड़े गए शख्स का नाम दिलीप मिरी है वो छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का प्रदेश महामंत्री है. कानून के मुताबिक जो भी कार्रवाई होगी वो की जाएगी. :अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

कोरबा कलेक्टर कर चुके हैं जिलाबदर:14 नवंबर को कोरबा कलेक्टर ने आरोपी दिलीप मिरी को जिलाबदर घोषित किया था. बलौदाबाजार पुलिस लगातार आगजनी केस में घटना से जुड़े लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस का दावा है कि इस केस में अभी कई और लोगों पर कार्रवाई होगी. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान आगजनी में शामिल लोगों के नेटवर्क का पता लगाने में पुलिस जुटी है.

बलौदाबाजार आगजनी केस: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी रिमांड, अब बिलासपुर हाई कोर्ट में सुनवाई
देवेंद्र यादव की रिमांड फिर बढ़ी, जमानत याचिका पर 20 नवंबर को होगी सुनवाई
बलौदाबाजार आगजनी केस, देवेंद्र यादव को नहीं मिली राहत, 4 नवंबर तक बढ़ी रिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details