बालोद : जिले के ग्राम कमकापार में बच्चों के माता-पिता विद्यालय बंद करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग की वजह कमकापार का जर्जर सरकारी स्कूल भवन हैं. माता-पिता बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. इसलिए अब विद्यालय बंद करने की मांग उठ रही हैं. ग्रामीण बीते दिनों हुई बारिश से भवन में करंट फैलने की आशंका से भी चिंतित है. हालांकि, सुरक्षा के लिए विद्यालय को तिरपाल से ढंका जरूर गया है, लेकिन पैरेंट्स किसी अप्रिय घटना को लेकर डरे हुए हैं.
तिरपाल पर टिकी है शिक्षा व्यवस्था :यह वाकया बालोद जिले के लोहारा ब्लॉक में ग्राम कमकापार की है. ग्रामीण चुमेश कुमार ने बताया, "हायर सेकेण्डरी स्कूल का संचालन लगभग 22 सालों से हो रहा है. इस स्कूल भवन के 4 कमरों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक का संचालन किया जा रहा है. लेकिन दो दशक पुराना यह स्कूल भवन अब पूरी तरह जर्जर हो गया है. इसीलिए ग्रामवासी और पालकों की राय से इस जर्जर विद्यालय को बंद करने की सहमति बनी है."
"इस जर्जर शाला भवन की छत से बरसात का पानी टपक रहा है. साथ ही इसकी छत का प्लास्टर भी कभी भी गिरते रहता है. इस वजह से बच्चों का अपनी कक्षा में बैठना मुश्किल है. पानी टपकने की वजह से भवन की बिजली भी खराब हो चुकी है. बच्चों को किसी भी समय करंट लगने की संभावना है. हमारे बच्चे इस स्कूल में सुरक्षित नहीं हैं. इसीलिए इस जर्जर विद्यालय को बंद कराने पर सहमति बनी है." - चुमेश कुमार, स्थानीय ग्रामीण