पंचकूला: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की लगातार तीसरी हार के बाद पार्टी में लगता है कि कुछ ठीक नहीं चल रहा. एक तरफ हाई कमान सूबे के प्रमुख नेताओं के साथ हार का मंथन कर रहा है, तो दूसरी तरफ नेताओं और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है. दरअसल कांग्रेस ने पार्टी प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा को पार्टी ने 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया है.
जिसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा. बालमुकुंद ने कांग्रेस की हार का जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उदयभान को बताया. उन्होंने तल्ख तेवर में कहा कि कांग्रेस का बंटाधार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने किया है.
30 साल सेवा की 30 मिनट में निकाला: बालमुकुंद शर्मा ने कहा कि मैं तीस साल से कांग्रेस में हूं, लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने उन्हें निकालने में तीस मिनट भी नहीं लगाए. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मिले पत्र में उन्हें पार्टी से बर्खास्त होने बारे पता लगा, लेकिन जो पत्र उन्हें जारी किया गया है. उसमें फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं.
प्रदेश अध्यक्ष या भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिम्मेदारी लें: बालमुकुंद शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद मंथन का दौर चला और पार्टी में हाहाकार मची. उन्होंने कहा कि नैतिकता के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष या भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन ऐसा करने के बजाय ये उनकी आंख में खटकने वालों को पार्टी से बर्खास्त कर रहे हैं. बाल मुकुंद ने कहा कि उनके तीस साल के राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी को "कारण बताओ" नोटिस दिए बिना पार्टी से बर्खास्त किया गया है. जबकि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने हार की जिम्मेदारी नहीं ली. उन्होंने यहां तक कहा कि कांग्रेस की ओर से इन दिनों जो टीवी डिबेट में शामिल हो रहे हैं, वे ऑफिशियल प्रवक्ता नहीं हैं.