राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डीग में मिला 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' लिखा गुब्बारा, जांच में जुटी सीआईडी - PIA के फोटो वाला गुब्बारा

डीग जिले के अऊ गांव में मंगलवार सुबह एक पाकिस्तानी एयरलाइंस के नाम से लिखा हुआ गुब्बारा बरामद हुआ है.

जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां (फोटो ईटीवी भारत भरतपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2024, 12:29 PM IST

Updated : Nov 19, 2024, 12:37 PM IST

भरतपुर.डीग जिले के गांव के अऊ में मंगलवार सुबह एक पाकिस्तानी एयरलाइंस के फोटो वाला गुब्बारा बरामद किया गया है. गांव के बच्चे गुब्बारे को उड़ाते हुए घूम रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस और सीआईडी टीम गुब्बारे की जांच में जुटी हुई है कि आखिर यह गुब्बारा कहां से और कैसे यहां तक पहुंचा.

डीग सदर थाना के एसआई आशुतोष चरण ने बताया कि मंगलवार सुबह कुम्हेर और भरतपुर के बीच स्थित अऊ गांव में अज्ञात संदिग्ध गुब्बारे की सूचना मिली. सूचना पर गांव पहुंचे तो वहां पाकिस्तानी एयरलाइंस पीआईए और उर्दू में कुछ लिखा एक गुब्बारा मिला. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव के बच्चे सुबह से ही इस गुब्बारे को उड़ाते हुए घूम रहे थे. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचित किया.

इसे भी पढ़ें: Rajasthan: फिर सीमा क्षेत्र से बरामद हुआ पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जानें क्या है 'नापाक' पाक की मंशा

एसआई आशुतोष ने बताया कि गुब्बारे को कब्जे में लेकर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल ब्रांच को सौंप दिया गया है. फिलहाल गुब्बारे को सदर थाना डीग में रखा गया है. भरतपुर की सीआईडी टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है, कि आखिर यह गुब्बारा कहां से और कैसे यहां तक पहुंचा है. गौरतलब है कि अमूमन भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर क्षेत्र में पाकिस्तानी गुब्बारे मिलने की घटनाएं सामने आती रही हैं. हाल ही में कोटपूतली के खेत में भी पाकिस्तानी गुब्बारा मिला था. पाकिस्तानी एयरलाइंस लिखे गुब्बारे मिलने की घटनाओं की वजह से लोग और पुलिस इन मामलों में विशेष सावधानी बरतती है.

Last Updated : Nov 19, 2024, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details