मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में ट्रक ने मारी टक्कर, धू-धू कर जलने लगी बाइक - BALAGHAT ROAD ACCIDENT

बालाघाट में ओवरलोड ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. घटना के बाद बाइक धू धू कर जलने लगी.

BALAGHAT ROAD ACCIDENT
बालाघाट में ट्रक ने मारी टक्कर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 4:31 PM IST

बालाघाट:जिले के तहसील मुख्यालय परसवाड़ा से लामता की ओर धान भरकर जा रहे एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी. इतना ही नहीं ट्रक बाइक को घसीटते हुए काफी दूर ले गया. जिसके बाद बाइक में आग लग गई, वह देखते ही देखते धू धू कर जलने लगी.

बालाघाट में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

बताया जा रहा है कि ग्राम खरपड़िया निवासी पुरषोत्तम राहंगडाले अपनी बाइक से बालाघाट से वापस अपने गृह ग्राम पत्नी व बच्चे के साथ आ रहे थे. तभी रंगोपाठ घाटी के पास परसवाड़ा की ओर से आ रहे धान से भरे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रक दो पहिया वाहन को घसीटते हुए कुछ दूर ले गया. तभी बाइक में आग लग गई. बाइक आग में जलकर राख हो गई. हालांकि गनीमत रही कि ट्रक की टक्कर के बाद पति-पत्नि और बच्चा दूर जा गिरे. जिससे उन्हें मामूली चोट आई, लेकिन इस टक्कर में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई.

बालाघाट में ट्रक ने मारी टक्कर (ETV Bharat)

सड़कों पर बेलगाम घूम रहे ओवरलोड ट्रक

बहरहाल जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य जोरों पर है. साथ ही धान का परिवहन भी लगातार जारी है, लेकिन धान भरकर बेलगाम दौड़ रहे ट्रक इन दिनों दुर्घटना का कारण बन रहे हैं. इस तरह ओवरलोड ट्रकों की धमाचौकड़ी से न केवल सड़कों की दुर्दशा हो रही है, बल्कि आये दिन इस तरह की दुर्घटनाओं में इजाफा होते देखा जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची. टीम ने तुरंत बाइक पर लगी आग को बुझाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details