मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में जवानों का सर्च ऑपरेशन की कहानी, 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को ऐसे किया गिरफ्तार - Balaghat Naxalite arrest story - BALAGHAT NAXALITE ARREST STORY

बालाघाट से पकड़ी गई 14 लाख की इनामी महिला नक्सली एमएमसी जोन में केबी डिवीजन अंतर्गत खटिया मोचा दलम की सक्रिय सदस्य रही है. आईजी संजय सिंह ने बताया कि इसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जवानों को कैसे संघर्ष करना पड़ा. जब नक्सलियों ने अपने सदस्य को छुड़ाने की कोशिश की तो उनसे कैसे निपटे.

BALAGHAT NAXALITE ARREST STORY
14 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 1:46 PM IST

बालाघाट: पुलिस ने 14 लाख की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को केबी डिवीजन के नक्सलियों के एक समूह की उपस्थिति की विशेष सूचना मिली थी. जिसको लेकर कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र के परसाटोला चिचरंगपुर के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. जहां सर्चिंग के दौरान पुलिस को 2 संदिग्ध लोग दिखे. जिसमें पुलिस को 1 हार्डकोर महिला नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. गिरफ्तार महिला के पास से पिस्टल, मैगजीन और कुल्हाड़ी बरामद की गई. वहीं, मौके पर मौजूद अन्य सदस्य भागने निकले. इसके बाद पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है.

अंधेरे का फायदा उठाकर भागे नक्सली के अन्य सदस्य (ETV Bharat)

अंधेरे का फायदा उठाकर भागे अन्य सदस्य

इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि, सर्चिंग के दौरान जब पुलिस महिला नक्सली को लेकर वापस आ रही थी, इस दौरान केबी डिविजन के अन्य माओवादी सदस्यों ने अपने साथी सदस्य को छुड़ाने के उद्देश्य से पुलिस पर लगभग 30-40 फायर किये. जिसके जवाब में पुलिस की ओर से अपनी आत्मरक्षा में 10-15 फायर किये गये. पुलिस की जवाबी फायरिंग के बाद अन्य माओवादी अंधेरे का फायदा उठाकर घने जंगल की तरफ भाग गए.

खटिया मोचा दलम की सक्रिय सदस्य है महिला

वहीं, बताया गया कि गिरफ्तार महिला नक्सली की पहचान कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के खटिया मोचा एरिया कमेटी सदस्य साजंती के रूप में हुई है. 32 वर्षीय साजंति पति गणेश नैनगुडा, जिला गढ़चिरौली, महाराष्ट्र की रहने वाली है. महिला नक्सली साल 2011 में नक्सल संगठन में भर्ती हुई थी और 2016 से एमएमसी जोन में केबी डिवीजन अंतर्गत खटिया मोचा दलम की सक्रिय सदस्य के रूप में कार्य कर रही थी.

ये भी पढ़ें:

14 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, 3 राज्यों की सरकार ने घोषित किया था इनाम

सरेंडर करने वाली 13 लाख की इनामी महिला नक्सली से पूछताछ करने छत्तीसगढ़ जाएगी बालाघाट पुलिस

नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने की अपील

इस मामले को लेकर आईजी संजय सिंह ने नक्सलियों से अपील की है कि मध्यप्रदेश सरकार ने एक बहुत ही अच्छी सरेंडर की पॉलिसी तैयार की है, तो नक्सली इस सरेंडर पॉलिसी का लाभ उठाएं और विकास की मुख्यधारा से जुड़ें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details