बालाघाट: जिले में बीते दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीण अंचलों का मुख्य मार्गों से सम्पर्क पूरी तरह टूट चुका है. हालांकि जिला प्रशासन की कोशिश रही है कि किसी को कोई परेशानी न हो. इसकी एक झलक किरनापुर के निलागोंदी की विद्या शुभम और प्रियंका श्रीकृष्ण को सहायता पहुंचा कर पेश की है. किरनापुर एसडीएम राहुल नायक ने बताया कि, ''लांजी विधायक से जानकारी प्राप्त हुई कि नीलागोंदी में एक विद्या नामक महिला की डिलेवरी का समय है, और गांव का सम्पर्क टूट चुका है, जिसे शीघ्र अस्पताल पहुंचाने की आवश्यकता है.''
मोटर बोट के सहारे प्रसूताओं को पहुंचाया एंबुलेंस तक
जिस पर प्रशासन ने शीघ्रता से मौकास्थल का रूख किया. जहां दर्द से कराहती प्रसूता विद्या को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं था. वो भी ऐसे समय में जब मुख्य मार्ग से गांव का सम्पर्क पूरी तरह से टूट चुका था. ऐसे समय में स्वास्थ्य विभाग और होमगार्ड ने मिलकर विद्या और प्रियंका को नीला गोंदी से कान्द्रीकला मोटर बोट के सहारे लाये. इसके बाद उन्हें एम्बुलेंस के सहारे किरनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचाया गया.
प्रशासन ने पेश की मानवता की मिसाल
हालांकि दूसरी गर्भवती महिला प्रियंका की डिलीवरी तारीख में कुछ समय है. लेकिन फिर भी किसी तरह की परेशानी समय से पहले उत्पन्न न हो जाये इसको लेकर पहले से ही इंतजाम करते हुए दूसरी प्रसूता को भी सुरक्षित अस्पताल तक ले जाया गया. इस पूरी प्रक्रिया में एसडीएम राहुल नायक, एसडीओपी सत्येंद्र घनघोरिया और तहसीलदार पूर्णिमा भगत, होमगार्ड सहायक उपनिरीक्षक महेश उइके व स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास और राजस्व विभाग की बड़ी भूमिका रही. इधर ऐसी विषम परिस्थिति के दौरान प्रशासन द्वारा तत्काल मुहैया कराई गई मदद की ग्रामीणों द्वारा तारीफ की गई, जिन्होंने पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया.