बालाघाट: क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर मृणाल मीना ने कई निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि, ''राजीव सागर डैम और भीमगढ़ डैम से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति बन सकती है. इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों को ऐसे चिन्हित गांवों को में पूर्व से ही एहतियात के तौर पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.''
भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आगामी 1-2 दिन में अधिक बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं, बताया गया कि पठारी इलाकों में बाढ़ के पानी का तेजी से बहाव होता है. इसलिए नदी-नाले को पार करना खतरनाक हो सकता है. इसलिए मौसम विभाग ने अनावश्यक आवागमन और नदी-नाले को पार करने से बचने की अपील की है. इसके अलावा किसी प्रकार की अप्रिय घटना जैसे मकान गिरने या किसी के नदी-नाले में बहने की सूचना प्राप्त हो तो इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही है.
80 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
कलेक्टर ने इसके लिए कंट्रोल रूम नम्बर 07632240102 के अलावा नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 07632240102, 7587618533 जारी किया है. बताया गया कि इसके लिए पुलिस कंट्रोल रुम बालाघाट लगातार कार्य कर रही है. सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 80 परिवारों के लगभग 350 सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.