मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश का अलर्ट, मध्य प्रदेश के इस जिले के स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर का निर्देश - Balaghat Heavy Rain Alert - BALAGHAT HEAVY RAIN ALERT

बालाघाट में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने कई निर्देश जारी किए हैं. बताया गया कि आगामी 1-2 दिनों में अधिक बारिश की आशंका है. इसलिए ऐसे क्षेत्र जहां बाढ़ की स्थिति बन सकती हैं, वहां से लोगों को शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए. वहीं, बारिश के कारण स्कूल में अवकाश की घोषणा की गई है.

BALAGHAT HEAVY RAIN ALERT
बालाघाट में भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 12:12 PM IST

बालाघाट: क्षेत्र में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर मृणाल मीना ने कई निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि, ''राजीव सागर डैम और भीमगढ़ डैम से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे बाढ़ की स्थिति बन सकती है. इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों को ऐसे चिन्हित गांवों को में पूर्व से ही एहतियात के तौर पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए हैं.''

भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने आगामी 1-2 दिन में अधिक बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं, बताया गया कि पठारी इलाकों में बाढ़ के पानी का तेजी से बहाव होता है. इसलिए नदी-नाले को पार करना खतरनाक हो सकता है. इसलिए मौसम विभाग ने अनावश्यक आवागमन और नदी-नाले को पार करने से बचने की अपील की है. इसके अलावा किसी प्रकार की अप्रिय घटना जैसे मकान गिरने या किसी के नदी-नाले में बहने की सूचना प्राप्त हो तो इसकी सूचना पुलिस को देने की बात कही है.

80 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
कलेक्टर ने इसके लिए कंट्रोल रूम नम्बर 07632240102 के अलावा नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर 07632240102, 7587618533 जारी किया है. बताया गया कि इसके लिए पुलिस कंट्रोल रुम बालाघाट लगातार कार्य कर रही है. सोमवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 80 परिवारों के लगभग 350 सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें:

तवाडैम के 9 गेट 7 फिट तक खुले, 1.8 लाख क्यूसेक वॉटर छोड़ा जा रहा, 7 जिलों में भारी बारिश

बारिश की वजह से डूब गया भेड़ाघाट का जलप्रपात, खोलने पड़े बरगी बांध के 11 गेट

स्कूलों की कर दी गई छुट्टी

बालाघाट जिले में लगातार पिछले 36 घंटे से हो रही बारिश के बाद कलेक्टर मृणाल मीणा ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. इसके लिए पत्र जारी कर कहा गया कि जिले में लगातार बारिश की स्थिति बनी हुई है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. इसलिए छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए बुधवार को स्कूल में अवकाश घोषित किया जा रहा है. वहीं, कहा गया कि स्कूल में प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहकर कार्य संपादित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details