मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में CRPF जवान पर पत्नी की हत्या का आरोप, थाने में कुछ ऐसा किया, दंग रह गए लोग - BALAGHAT CRPF JAWAN KILLED WIFE

जमानत पर जेल से बाहर आए सीआरपीएफ के जवान पर पत्नी की हत्या का आरोप, पत्नी पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थी.

Balaghat CRPF Jawan accused of Killing wife
सीआरपीएफ जवान पर पत्नी की हत्या का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 7:05 PM IST

बालाघाट: नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में सोमवार सुबह एक महिला कांस्टेबल का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला की पहचान उपासना बघेल (33) के रूप में हुई है. मृतिका पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ थी. उपासना की हत्या का आरोप उसके पति विशाल बघेल पर लगाया गया है, जो सीआरपीएफ से निलंबित है. बताया जा रहा है कि विशाल बघेल ने ही अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या की है.

आरोपी ने किया सरेंडर

इस घटना को लेकर बताया गया कि विशाल बघेल मूलत: सिवनी जिले का रहने वाला है. बालाघाट में महाराणा प्रताप नगर के गली नंबर 5 में किराए पर रहता था. वहीं, घटना के बाद उसने कोतवाली पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. बताया गया कि विशाल बघेल 4 फरवरी को ही जेल से जमानत पर बाहर आया था. उस पर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध है. विशाल बघेल पर एक साल पहले अपने ससुर और साले पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप है.

ये भी पढ़ें:

दूसरी शादी के लिए पत्नी का मर्डर, सुसाइड दिखाने की कोशिश, जानिए कैसे हुआ खुलासा

मोबाइल पर बात करने से मना किया तो बेटे ने कुल्हाड़ी से कर दी पिता की हत्या

पुलिस मामले की कर रही है जांच

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया. वहीं, एएसपी विजय डावर, कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले सहित एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद मृतिका के परिजन को पुलिस ने घटना की जानकारी दी. परिजन के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. इस मामले में पुलिस मकान मालिक सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं, हत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details