शिवपुरी: जिले के माधव राष्ट्रीय उद्यान जिसे हाल ही में टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है. वहां से टाइगर शावकों की दो नई तस्वीरें सामने आई हैं. इससे पहले टाइगर शावकों की तस्वीर सामने आई थी जिसे खुद सांसद केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अपने 'X' हैंडल के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर शेयर किया था. शिवपुरी के टाइगर रिजर्व में 10 मार्च को दो नए टाइगर मेहमान आने वाले हैं जिनके स्वागत की तैयारी नेशनल पार्क प्रबंधन ने शुरू कर दी है.
हाईटेक कैमरों से रखी जा रही है नजर
माधव नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व में पूरी चौकस निगरानी है. प्रबंधन हाईटेक कैमरे के जरिए टाइगर परिवार पर नजर बनाए हुए है. उसकी हर गतिविधि को कैमरे में कैद करना नेशनल पार्क प्रबंधन को उत्साहित कर रहा है.
स्वस्थ है टाइगर परिवार
माधव नेशनल पार्क जो अब मध्य प्रदेश का एक और टाइगर रिजर्व है, वहां टाइगर परिवार सुखी और स्वस्थ नजर आ रहा है. कैमरे में कैद हुई तस्वीरों के जरिए नन्हें सदस्य खूब अठखेलिया करते नजर आ रहे हैं.
हो रहा है नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व का विस्तार
10 मार्च 2025 को दो टाइगर और लाने की तैयारी है. इस दौरान मध्य प्रदेश में हाल ही में घोषित हुए माधव नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व बन जाने के बाद अब यहां टाइगर परिवार को बढ़ाते हुए पर्यटकों को लाने के लिए भी प्रबंध खास तैयारी कर रहा है. पार्क में कई वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल विकसित करने के साथ-साथ शहरी इलाकों में ऊंची बाउंड्री की जा रही है. ताकि टाइगर शहर के नजदीक शहरी रिहायशी इलाकों में ना पहुंच सकें.
- बांधवगढ़ से 'तोहफे' में दिए जाते हैं बाघ, एमपी के कई टाइगर रिजर्व को कर रहे आबाद
- संजय टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के सामने आ गए 5 बाघ, पर्यटकों की अटकी सांसें
माधव नेशनल पार्क की DFO प्रियांशी सिंह का कहना है कि, ''इस समय नेशनल पार्क में एक सैकड़ा से अधिक तेंदुए सहित अन्य कई प्रजाति के जंगली जानवर व दुर्लभ देशी और विदेशी पक्षी हैं. टाइगर रिजर्व बनने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. 10 मार्च को पार्क में दो और टाइगर आ रहे हैं. इनको लेकर हर स्तर की तैयारी की जा रही हैं.''