राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बकरीद की खरीदारी तेज: ऑनलाइन हो रही बकरों की खरीद - Bakrid shopping begins - BAKRID SHOPPING BEGINS

कुचामनसिटी में बकरीद को लेकर तैयारियां तेज होने लगी है. कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद फरोख्त शुरू हो गई है. सिटी में बकरामंडी सज गई और वहां लोगों की सुविधा के लिए समाजसेवी भी आगे आने लगे हैं.

Bakrid shopping  begins
बकरीद की खरीदारी तेज (photo etv bharat kuchamancity)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 4:53 PM IST

कुचामनसिटी. ईद उल अजहा (बकरीद) की तैयारियां तेज होने के साथ ही कई जगहों कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद-फरोख्त जोरों पर है. इस बार बकरा मंडी के अलावा बकरों की बिक्री व्हाटस एप के माध्यम से ऑनलाइन भी हो रही है. शहर में कई जगहों पर लोग कुर्बानी कराने की जगह जानवर की कीमत में अपने हिस्से का पैसा देकर कुर्बानी में हिस्सा ले रहे हैं.

स्थानीय निवासी अब्दुल हमीद कुरैशी ने बताया कि ईद उल अजहा का पर्व नजदीक आने के साथ ही शहर में बकरों की आवक शुरू हो गई है. गौड़ा बास मंडी में बकरों की जमकर खरीददारी हुई. बकरा पालकों की सुविधा के लिए संगमरमर व्यापार मंडल सहित युवा समाज सेवियों ने मंडी में टेंट एवं बकरा पालकों के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई है. व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष असगर अली रांदड़ के नेतृत्व में बकरा पालकों को खाने के पैकेट वितरित किए गए. साथ ही युवा समाज सेवी बुरहान अहमद चौहान की ओर से टेंट लगाने का कार्य किया गया. उनके लिए जल की व्यवस्था भी की गई. आगामी रविवार तक बकरों की बंपर खरीदारी होने की संभावना है.

पढ़ें: बकरीद पर इस हफ्ते 3 दिन बंद रहेगा स्टॉक मार्केट, नहीं खरीद या बेच पाएंगे शेयर

बकरा खरीद की जगह व्यवस्थित करने की तैयारी:बकरा मंडी के लिए सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण, बस स्टैंड पर हाथ ठेले व्यवस्थित ढंग से रखने आदि पर भी विचार विमर्श किया गया. इसमें बकरा ईद और निर्जला एकादशी त्योहार आदि शांति पूर्वक व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखकर त्योहार मनाए जाने की अपील की गई.

सीएलजी सदस्यों से अपील:मकराना थानाधिकारी ने त्योहार पर सीएलजी सदस्यों से सौहार्द और शांति कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की बात कही. इस अवसर पर रामनिवास लटियाल, कैलाश लटियाल, उपसरपंच मनीष शर्मा, कैलाश शर्मा, रामेश्वर गहलोत, सरदारसिंह, हाजी नथूमोहम्मद, हाजी जान मोहम्मद, अब्दुल गफूर संजू उस्मान, आमीरखां विक्रम सिंह सांगवा, उमेदाराम खींची और रामनिवास जाजड़ा सहित भारी संख्या में सीएलजी व शांति समिति सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details