कुचामनसिटी. ईद उल अजहा (बकरीद) की तैयारियां तेज होने के साथ ही कई जगहों कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद-फरोख्त जोरों पर है. इस बार बकरा मंडी के अलावा बकरों की बिक्री व्हाटस एप के माध्यम से ऑनलाइन भी हो रही है. शहर में कई जगहों पर लोग कुर्बानी कराने की जगह जानवर की कीमत में अपने हिस्से का पैसा देकर कुर्बानी में हिस्सा ले रहे हैं.
स्थानीय निवासी अब्दुल हमीद कुरैशी ने बताया कि ईद उल अजहा का पर्व नजदीक आने के साथ ही शहर में बकरों की आवक शुरू हो गई है. गौड़ा बास मंडी में बकरों की जमकर खरीददारी हुई. बकरा पालकों की सुविधा के लिए संगमरमर व्यापार मंडल सहित युवा समाज सेवियों ने मंडी में टेंट एवं बकरा पालकों के लिए खाने की व्यवस्था भी की गई है. व्यापार मंडल के कार्यवाहक अध्यक्ष असगर अली रांदड़ के नेतृत्व में बकरा पालकों को खाने के पैकेट वितरित किए गए. साथ ही युवा समाज सेवी बुरहान अहमद चौहान की ओर से टेंट लगाने का कार्य किया गया. उनके लिए जल की व्यवस्था भी की गई. आगामी रविवार तक बकरों की बंपर खरीदारी होने की संभावना है.