उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंजाब सरकार पर बिफरीं मायावती, आंबेडकर पर हो रही राजनीति पर कांग्रेस को भी घेरा - BSP SUPREME MAYAWATI

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना.

BSP सुप्रीमो मायावती
BSP सुप्रीमो मायावती (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 27, 2025, 1:09 PM IST

लखनऊ : गणतंत्र दिवस पर पंजाब में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने के प्रयास और संविधान की किताब के आसपास आग लगाने की कोशिशों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा है. बसपा अध्यक्ष ने इसे पंजाब सरकार की लापरवाही बताया है.

इसके अलावा बसपा अध्यक्ष ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली महू में कांग्रेस पार्टी की तरफ से संविधान दिवस पर जनसभा करने को लेकर कांग्रेस को भी कटघरे में खड़ा किया. कहा कि कांग्रेस ने ही डॉ भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया. अब दिल्ली में चुनाव है इसलिए कांग्रेस पार्टी दिखावा कर रही है. उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि सभी मतदाता कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के दोहरे चाल चरित्र से सावधान रहें. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बसपा सुप्रीमो ने पोस्ट किया है.




बसपा मुखिया मायावती ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'संविधान निर्माता डा. भीमराव आंबेडकर की पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट में स्थापित प्रतिमा खण्डित करने व वहां संविधान की किताब के नजदीक आग लगाने का प्रयास शर्मनाक है. सरकारी लापरवाही से हुई ऐसी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. मायावती ने कहा कि पंजाब में आप पार्टी की सरकार इस दुखद व अप्रिय घटना को अति-गंभीरता से लेकर ऐसे आसमाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कानूनी कार्रवाई करे जिससे भविष्य में ऐसी दुखद व तनाव पैदा करने वाली घटनाओं की पुनरावृति न हो सके.

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि ऐसे समय में जब पूरा देश कल बाबा साहेब का संविधान लागू होने के ऐतिहासिक दिन पर 76 वां गणतंत्र दिवस मना रहा था, संविधान निर्माता भारतरत्न डा. आंबेडकर की प्रतिमा का यह अनादर करना खासकर आप पार्टी व उसकी सरकार के लिए बहुत शर्मिन्दगी की बात है, साथ ही डा आंबेडकर का हर प्रकार का अनादर-अपमान और भारतरत्न नहीं देकर उनका तिरस्कार करना है. उनके अनुयाइयों की हमेशा उपेक्षा करने वाली कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनकी जन्मस्थली मध्यप्रदेश के महू में संविधान दिवस रैली करना विशुद्ध राजनीतिक छल व छलावा और चुनावी स्वार्थ है.




बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ऐसे समय में जब अभी दिल्ली में विधानसभा का आमचुनाव चल रहा है तो दिल्ली के मतदाताओं को खासकर आप, कांग्रेस व भाजपा के भी दोगले चाल, चरित्र व चेहरे से सावधानी बरतते हुए केवल अपनी अम्बेडकरवादी पार्टी बीएसपी को ही वोट देकर इसे मजबूत बनाएं, यही इनके हित में है.

यह भी पढ़ें : मायावती ने देश की विकास दर कम होने और रुपए में लगातार गिरावट होने पर जताई नाराजगी - BSP SUPREME MAYAWATI

ABOUT THE AUTHOR

...view details