बहराइच में अधेड़ व्यक्ति ने खुद को लगाई आग. देखें पूरी खबर (Photo Credit: ETV Bharat) बहराइच : नगर कोतवाली अंतर्गत अधीक्षक कार्यालय के निकट शहीद पार्क में बुधवार दोपहर एक व्यक्ति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल कर आग लगी ली. पार्क में मौजूद लोगों ने आग बुझाने के साथ पुलिस को सूचना दी. आननफानन घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया. जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
पुलिस के अनुसार व्यक्ति पहचान चांदपुरा निवासी कमरुद्दीन (53) के रूप में हुई है. कमरुद्दीन ने बुधवार दोपहर शहीद पार्क में खुद का आग लगा ली थी. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से आग बुझाने के बाद उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है. घटनास्थल से मिली चीजों में कमरुद्दीन का लिखा एक लेटर मिला है. लेटर में लिखा है कि अगर मेरी मौत होती है तो जैनुल आब्दीन उनके पुत्र गुलफाम और सद्दाम जिम्मेदार होंगे.
अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि कमरुद्दीन नाम के व्यक्ति ने शहीद पार्क में अपने ऊपर ज्ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी. जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों उसकी हालत नाजुक देख लखनऊ रेफर किया गया है. डाॅक्टरों के अनुसार कमरुद्दीन करीब 80 फीसदी जल गया है. उसकी हालत काफी गंभीर है. उसके पास से मिले लेटर के मामले जांच की गई है. जैनुल आब्दीन, गुलफाम और सद्दाम से कमरुद्दीन का जमीन विवाद है. इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से रामगांव थाना में अभियोग पंजीकृत है.
यह भी पढ़ें : आत्मदाह करने से पहले क्या शिकायत लेकर आई थी उन्नाव की अंजली, पुलिस ने नहीं सुनी तो CM से थी आस - Women Self Immolation in Lucknow
यह भी पढ़ें : जनता दरबार से निकलते ही CM योगी के आवास के बाहर महिला ने लगा ली आग, 90% जली; गोद में था बच्चा - Woman Attempts Self Immolation