बहराइच : जरवल रोड पर गुरुवार को सरेराह तीन बदमाशों ने एक बीसी संचालक से मारपीट कर तीन लाख रुपये लूट ले गए. बदमाशों ने बीसी संचालक को लोहे के राॅड से मारा पीटा है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने घायल बीसी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया है और लुटेरों की तलाश की बात कही है.
पुलिस के अनुसार जरवल रोड निवासी बीसी संचालक रहमत अली बीसी चलाते हैं. गुरुवार को रहमत अली अपनी दुकान बंद कर अपने घर आदमपुर जा रहे थे. उनके पास बीसी के सदस्यों के और दुकान के रुपये भी थे. झुकिया से आदमपुर मार्ग पर ईदगाह के पास पहुंचने पर बाइक सवार लुटेरों ने उन्हें रोक लिया. इसके पहेल रहमत अली कुछ समझ पाते लुटेरों ने लोहे की राॅड मारकर उसे लहूलुहान कर दिया. लुटेरों से बचने के लिए रहमत अली ने अपना रुपयों से भरा बैग पास के गन्ने के खेत में फेंक दिया और भागने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने तमंचे की बट से मार कर रोक लिया. इसके बाद रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.