उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बहराइच में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार भाजपा नेता को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत - BAHRAICH ACCIDENT

Bahraich accident : स्कूटी से घर जाते समय हादसा. 4 महीने पहले पिता की भी हो चुकी है मौत.

हादसे में भाजपा नेता की मौत हो गई.
हादसे में भाजपा नेता की मौत हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2024, 12:53 PM IST

बहराइच : कोतवाली देहात क्षेत्र में शनिवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार युवक जोरदार टक्कर मार दी. हादसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उन्हें एंबुलेंस से मेडिकल ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक भाजपा नेता था. वह परिवार का इकलौता बेटा था. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

कोतवाली देहात क्षेत्र के मोहल्ला रायपुरराजा निवासी 27 वर्षीय उत्कर्ष श्रीवास्तव भाजपा जिला मंत्री के पद पर तैनात थे. शनिवार की रात वह अपनी स्कूटी से घर जा रहे थे. इस दौरान जेल रोड के पास किसी ट्रक ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह स्कूटी समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई.

आनन-फानन में एंबुलेंस से उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल बहराइच मेडिकल कालेज ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान मौत हो गई. उत्कर्ष परिवार का इकलौता बेटा था. वह ही पूरा घर संभालता था. 4 महीने पहले ही भाजपा नेता के पिता संजीव श्रीवास्तव की भी मौत हो गई थी.

कुछ ही महीनों के अंदर घर में 2 लोगों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. भाजपा नेता की मां बेटी की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गईं. वहीं जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम करन, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विस संयोजक निशंक त्रिपाठी समेत अन्य लोगों ने परिजनों को सांत्वना दी.

यह भी पढ़ें :मौत का VIDEO; ट्रॉली के टायर में हवा भरते समय ब्लास्ट, पहिए के साथ उड़ा मैकेनिक, सिर धड़ से हुआ अलग

ABOUT THE AUTHOR

...view details