भोपाल। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फैन फॉलोइंग लाखों में है. उनका जलवा विदेशों में भी कम नहीं है. धीरेंद्र शास्त्री पड़ोसी देश नेपाल के दौरे पर हैं. वह यहां कथा कर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और नौजवान भक्त उनके स्वागत के लिए पहुंचे. इस दौरा जय श्रीराम के नारे से माहौल बना दिया. बागेश्वर सरकार से मिलने नेपाल के प्रबुद्धजन पहुंचे. उन्हें पूज्य सरकार ने आशीर्वाद दिया और भभूति दी. धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चौकसी भी बढ़ा दी गई है.
सप्तकोसी नदी में लगाई डुबकी
धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल की गंगा कही जाने वाली सप्तकोसी नदी में डुबकी लगाई और पूरे विश्व के कल्याण के लिए हवन किया. धीरेंद्र शास्त्री ने नेपाल से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर वीडियो जारी कर कहा कि ''हमारे आचार्य महापुरुष कहते हैं कि जीवन ऐसा जीना चाहिए कि कलंकित नहीं अलंकृत हो. जो लोग अपने पूर्वजों की संपत्ति को, अपने जीवन को, अपने पूर्वजों के नाम को और अपने मात-पिता ने नाम को कलंकित नहीं अलंकित करते हैं वही अपने माता-पिता के ऋण को चुका पाते हैं. और यह तभी होगा जब आप सत्य के रास्ते पर चलेंगे, सनातन के लिए जियेंगे, जब आप उन्नति करें और सतमार्ग पर चलते हुए उपलब्धियों को पायेंगे. इसलिए याद रखें हमें कलंकित नहीं करता है बल्कि अलंकित करना है.''
Also Read: |