राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: भीलवाड़ा में आज से धीरेंद्र शास्त्री करेंगे हनुमंत कथा का वाचन

भीलवाड़ा में आज से होगी पांच दिवसीय हनुमंत कथा की शुरुआत. बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे वाचन.

बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री (ETV Bharat (File Photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 7:33 AM IST

भीलवाड़ा :शहर की कुमुद विहार में हनुमान टेकरी के महंत बनवारी शरण के सानिध्य में बुधवार से पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आगाज होगा. प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक हनुमंत कथा का वाचन बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री करेंगे. 8 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा. हनुमंत कथा को सुनने देश व प्रदेश से काफी संख्या में भक्त पहुंचेंगे. कथा समिति की ओर से एक लाख से ज्यादा भक्त जनों के बैठने के लिए पंडाल पेयजल व पार्किंग की व्यवस्था की है. कथा को लेकर मंगलवार को शहर में विशाल कलश यात्रा भी निकाली गई थी, जिसमें संत महात्मा भी मौजूद रहे.

हनुमत कथा समिति के अध्यक्ष व मांडलगढ़ से भाजपा विधायक गोपाल खंडेलवाल ने कहा कि यह भीलवाड़ा के लिए सौभाग्य की बात है कि हनुमंत कथा का आयोजन हो रहा है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश ही नहीं विदेश में भी कथा करते हैं. भीलवाड़ा में भी एक दिन पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ओर से दिव्य दरबार लगाया जाएगा. हनुमंत कथा में आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय मंत्री व प्रदेश की कई मंत्री भी पहुंचेंगे.

पढ़ें.Rajasthan: बागेश्वर के धीरेन्द्र शास्त्री भीलवाड़ा में 6 नवम्बर से करेंगे हनुमंत कथा, दिव्य दरबार भी लगाएंगे

आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. मंगलवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक ने भी कथा स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details