उज्जैन।महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूजन अभिषेक किया. वह गर्भगृह में करीब 20 मिनट तक रहे. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल की आरती का आनंद लिया. इस दौरान मंदिर समिति की ओर से उनका सम्मान किया गया. बता दें कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की इंदौर में श्रीमद्भागवत कथा चल रही है. इंदौर से ही वह उज्जैन पहुंचे.
महाकाल मंदिर की प्राचीन परंपरा से छेड़छाड़ न हो
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा"आज भगवान श्री महाकालेश्वर का दर्शन करने का सौभाग्य मिला. महाकाल भगवान की जय. महाकाल तीर्थ 12 ज्योतिर्लिंगों में अद्भुत पीठ है. यहां की प्राचीन परम्परा अद्भुत है, प्राचीन है. ये परंपरा ऐसी ही बनी रहे. बाबा महाकाल की छत्रछाया में खड़े होकर सरकार से मांग करेंगे कि यहां की परम्परा से किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए. यहां की ऊर्जा सामर्थ्यता, यहां की ताकत ऐसी ही बनी रहे. धर्म विरोधियो की ठठरी बरे."
ये खबरें भी पढ़ें... |