बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उफनती तमसा नदी में फंसे 69 कांवड़िया, एसएसबी के जवान ने रेस्क्यू कर बचाई जान - Bagaha Flood - BAGAHA FLOOD

Rescue of SSB Kanwariya: इंडो नेपाल सीमा पर त्रिवेणी संगम के नजदीक अवस्थित वाल्मीकि आश्रम का दर्शन करने गए कई कांवड़िया उस समय मुश्किल में पड़ गए जब अचानक तेज बारिश के बाद तमसा नदी में बाढ़ आ गई और तेज धारा में फंस गई. हालांकि वाल्मिकी आश्रम बीओपी पर तैनात एसएसबी ने सभी कांवड़ियों को काफी सावधानी पूर्वक नदी से बाहर निकाला. पढ़ें पूरी खबर.

बगहा में कांवड़िया बाढ़ में फंसे
बगहा में कांवड़िया बाढ़ में फंसे (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 6:50 PM IST

बगहा में फंसे शिवभक्त (ETV BHARAT)

बगहा:सावन की चौथी सोमवारी के मौके पर श्रद्धालु इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित वाल्मीकीनगर पहुंचे थे. जहां वाल्मिकी आश्रम का दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद लौट रहे थे. इसी बीच अचानक बारिश होने से त्रिवेणी संगम से सटे तमसा नदी में बाढ़ आ गई और पानी का बहाव तेज हो गया. जिसके बाद वाल्मिकी आश्रम का दर्शन कर लौट रहे 69 कांवड़िया तेज धारा के बीच फंस गए.

बगहा में शिवभक्त बाढ़ में फंसे (ETV BHARAT)

बाढ़ में फंसे 69 कांवड़िया:वाल्मिकी आश्रम बीओपी पर तैनात एसएसबी 21 वीं बटालियन के जवानों ने मानव श्रृंखला बनाकर सभी कांवरियों को सुरक्षित बाढ़ की तेज धारा से बाहर निकाला. एसएसबी और नेपाल एपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए 69 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी से बाहर निकाला. जिसमें 31 पुरुष 29 महिला और 9 बच्चे शामिल थे. इसमें बिहार के गोपालगंज, नरकटियागंज, बेतिया और यूपी के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु फंसे हुए थे.

एसएसबी ने भक्तों का रेस्क्यू किया:बता दें कि नेपाल के चितवन निकुंज स्थित वाल्मीकि आश्रम तक चारपहिया वाहन से जाने का एक मात्र रास्ता वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जटाशंकर मंदिर के बगल से होकर गुजरता है. ऐसे में वाल्मिकी आश्रम जाने के लिए कच्ची सड़क के रास्ते जाकर तमसा नदी को पार कर श्रद्धालु वाल्मिकी आश्रम पहुंचते हैं. इसी तमसा नदी किनारे एसएसबी का बीओपी भी है. नतीजतन एसएसबी ने तत्काल नदी में पहुंचकर भक्तों का रेस्क्यू किया.

तमसा नदी में फंसे कांवड़िया (ETV BHARAT)

देवदूत बनकर पहुंचे एसएसबी के जवान: दरअसल, पहाड़ी नदी में थोड़ा भी पानी आ जाए तो उसका करेंट काफी तेज होता है. इस तेज पानी की धारा को पार करना आम इंसान के वश की बात नहीं है. यहीं वजह है की कांवरियों को नदी के पानी के तेज फ्लो का आभास नहीं हुआ और उन्हें लगा की वे आसानी से नदी को पार कर सकते हैं, लेकिन जैसे ही नदी ने लोग घुसे उसके तेज धारा को पार करना उनके लिए कठिन हो गया. ऐसे हालात में एसएसबी के जवान उनके लिए देवदूत बनकर आए और सभी का रेस्क्यू कर नदी पार कराने में मदद की.

"एसएसबी और एपीएफ जवानों को सूचना मिली की दर्जनों श्रद्धालु तमसा नदी के तेज धारा में फंस गए हैं. जिसके बाद एसएसबी और नेपाल एपीएफ के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए 69 श्रद्धालुओं को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला. इसमें गोपालगंज, नरकटियागंज, बेतिया और यूपी के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु फंसे हुए थे."-अश्विनी कुमार, कार्यवाहक कमांडेंट, एसएसबी 21वीं बटालियन

अचानक बारिश से नदी में बाढ़ (ETV BHARAT)

वाल्मिकी आश्रम जाने का एक मात्र रास्ता:बता दें कि नेपाल के चितवन निकुंज स्थित वाल्मीकि आश्रम तक चारपहिया वाहन से जाने का एक मात्र रास्ता वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जटाशंकर मंदिर के बगल से होकर गुजरता है. वाल्मिकी आश्रम जाने के लिए कच्ची सड़क के रास्ते जाकर तमसा नदी को पार करना पड़ता है. इसी तमसा नदी किनारे एसएसबी का एक बीओपी भी है. ऐसे में नेपाल यूपी और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिदिन सैकड़ों सैलानी वाल्मीकि आश्रम का दर्शन करने पहुंचते हैं.

ये भी पढ़ें

Bagaha Flood : नेपाल में बारिश से पहाड़ी नदियों में उफान, जान हथेली पर लेकर नदी पार कर रहे लोग

Bagaha News : बगहा में दरकने लगा पिपरा-पिपरासी तटबंध पर बना बांध, दहशत में गांव छोड़ रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details