बड़वानी: जिला मुख्यालय के करीब अंजड़ नगर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रविवार को एक दो साल की मासूम की सांप के काटने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब रिद्धि नाम की बच्ची अपने घर के अंदर खेल रही थी, तभी उसे सांप ने काट लिया. अंजड़ थाने के एएसआई दिलीप मुवेल ने बच्ची के मौत की पुष्टि की है.
दो साल की मासूम को घर पर खेलते वक्त सांप ने डसा, अस्पताल ले जाते वक्त मौत - BARWANI NEWS
बड़वानी के अंजड़ नगर के बड़दा क्षेत्र की घटना, मासूम की मौत से परिजनों का बुरा हाल
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 11, 2024, 7:54 AM IST
बड़दा बसाहट क्षेत्र में रिद्धि नाम की मासूम सांप काटने के बाद बच्ची जोर-जोर से चीखने लगी. परिजन आनन-फानन में बच्ची को लेकर अंजड़ अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन, जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में बच्ची ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
- बीच सड़क कोबरा और नेवले की लड़ाई देख राहगीरों की थम गई सांसें, लग गया लंबा जाम
- अदालत में नाग बताते हैं किस किस को काटा? कांडी की धुन पर होती है सांपों की पेशी
घर में खेलते समय हुआ हादसा
अंजड़ थाने में कार्यरत एएसआई दिलीप मुवेल ने पूरे मामले पर जानकारी देते हुए कहा, " बड़दा बसाहट के रहने वाले दीपक ढीमर की 2 साल की बेटी रिद्धि अपने घर में खेल रही थी. इसी दौरान रिद्धि को घर में सांप काट लिया. अंजड़ सिविल अस्पताल में बच्ची का पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव पिता को सुपुर्द कर दिया गया." दीपक ढीमर की दो संतानें थी. एक बड़ा बेटा है. मृतक रिद्धि दूसरे नंबर पर थी. मासूम की मौत पर परिजन समेत गांव में मातम पसरा हुआ है.