झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बयान पर हंगामा, बाबूलाल का राहुल गांधी पर सीधा हमला, कहा- हिन्दू को हिंसक बताने वाले मांगे देश से माफी - Babulal Marandi on Rahul Gandhi - BABULAL MARANDI ON RAHUL GANDHI

Babulal Marandi on Rahul Gandhi. सदन में राहुल गांधी के बयान के बाद से हंगामा मच गया है. भाजपा लगातार हमला बोल रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राहुल गांधी से देश से माफी मांगने को कहा है.

Babulal Marandi on Rahul Gandhi
बाबूलाल मरांडी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 2, 2024, 3:49 PM IST

गिरिडीह: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में जो वक्तव्य दिया है. उससे लगता है सदन और सड़क में अंतर उन्हें समझ में नहीं आ रहा है. सदन में जिस भाषा का प्रयोग हुआ है, जिस तरह से राहुल ने हिन्दू को हिंसक बताया हैं. देश के करोड़ों हिन्दू उसको हिंसक बताना यानि हिदुओं का अपमान करना. हिन्दू कभी हिंसक हो ही नहीं सकता. हिन्दू के धार्मिक नारा है धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो प्राणियों में सद्भावना हो. राहुल के इस बयान से देश के करोड़ो हिन्दुओं के मन को आघात पहुंचा है. ऐसे में राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस के डीएनए में झूठ
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस के डीएनए में झूठ है. यही कारण है कि कांग्रेस झूठ की राजनीति करती है. झूठ के बल पर ही कांग्रेस लोकसभा में लड़ी. कभी संविधान बदलने की बात कही तो कभी अमित शाह का झूठा वीडियो डाला. जनता के सामने हमेशा झूठी बातों को कहा. अब जब सदन पहुंचे तो यहां भी झूठ पर झूठ बोला जा रहा है. जिस तरह से राहुल सदन में आचरण कर रहे हैं उससे उनकी तानाशाही मानसिकता झलक रही है. दूसरी बात है नरेंद्र मोदी के तीसरी दफा पीएम बनने की बात कही.

राहुल के धर्म पर होना चाहिए रिसर्च
बाबूलाल ने कहा कि राहुल खुद किस धर्म जाति के हैं यह किसी को नहीं पता. राहुल पर तो मानव शास्त्र के लोगों को रिसर्च करना चाहिए. इस दौरान हेमंत सोरेन के जमानत पर बाबूलाल ने कहा कि न्यायालय ने उन्हें बरी नहीं किया है. वहीं गांडेय में भाजपा की हार और कल्पना की जीत पर बाबूलाल ने कहा कि अबकी बार के चुनाव में कल्पना हार जायेगी. इस मौके पर जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नू कांत, प्रकाश सेठ,, विनय सिंह, सुभाष सिन्हा, श्याम प्रसाद, संदीप डंगाइच समेत कई मौजूद थे.

क्या कहा था राहुल गांधी ने

राहुल गांधी ने सदन में कहा था कि भगवान शिव का त्रिशूल हिंसा का नहीं अहिंसा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि इस्लाम में भी लिखा है डरना नहीं, गुरु नानक जी भी कहते हैं डरो मत, डराओ मत, भगवान बुद्ध भी कहते हैं डरो मत डराओ मत. इसी के बाद राहुल गांधी ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ' जो लोग अपने आप को हिंदू कहते हैं वे 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा...नफरत-नफरत-नफरत की बात करते हैं' हिंदू धर्म में साफ लिखा है कि सच का साथ देना चाहिए. आप हिंदू हो ही नहीं. हिंदू धर्म में साफ लिखा है सच का साथ देना चाहिए.' उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म अहिंसा का प्रतीक है. राहुल के बयान पर पीएम मोदी ने आपत्ति जाहिर की. जिसके बाद राहुल ने कहा 'नरेंद्र मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं, बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है, आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details