गोड्डाः लोकसभा चुनाव को लेकर गोड्डा में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है और चौक-चौराहों पर चुनाव की चर्चा आम है, पर इन दिनों झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के पोड़ैयाहाट में दिए गए चुनावी भाषण की चर्चा खूब हो रही है. लोगों का कहना है कि बाबूलाल में चुनावी सभा में भाषण के दौरान एक बार भी इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव की आलोचना नहीं की. उनके निशाने पर सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी रही.
कभी बाबूलाल और प्रदीप की दोस्ती की दी जाती थी मिसाल
इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार पत्रकार हेमचंद्र कहते हैं कि एक वक्त था जब बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव की राजनीतिक दोस्ती की मिसाल दी जाती थी. ये दोस्ती पिछले 2019 के विधानसभा चुनाव तक चली थी. 2019 के विधानसभा चुनाव में पूर्व में बाबूलाल की पार्टी झाविमो से तीन विधायक चुनकर आए थे, लेकिन इनमें प्रदीप यादव और बंधु तिर्की आज कांग्रेस के साथ चले गए और बाबूलाल मरांडी अपने पुराने घर भाजपा में चले गए.
पत्रकार हेमचंद्र ने कहा कि सर्वविदित है कि पहली बार जब बाबूलाल मुख्यमंत्री बने तो प्रदीप यादव को नंबर दो की हैसियत दी. उन्होंने प्रदीप यादव को ग्रामीण विकास मंत्री बनाया. फिर प्रदीप अर्जुन मुंडा की सरकार में भी मानव संसाधन मंत्री भी बने. लेकिन बाद में जब बाबूलाल मरांडी ने भाजपा छोड़ी और झाविमो बनाया तो प्रदीप यादव ने दोस्ती निभाई और वह भी झाविमो में चले गए. बाबूलाल मरांडी विधायक, सांसद दोनों का चुनाव हार गए. तब प्रदीप यादव के नेतृत्व में आठ लोगों ने झाविमो के टिकट पर चुनाव जीता. लेकिन सात लोग दल बदल कर भाजपा में चले गए. लेकिन प्रदीप यादव ने तब भी बाबूलाल का साथ नहीं छोड़ा और पिछले विधानसभा में भी साथ पार्टी को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तीन सीट जीताने में मदद की.
पोड़ैयाहाट में बाबूलाल के भाषण में निशाने पर रही कांग्रेस
पत्रकार हेमचंद्र कहते हैं कि अब लोकसभा चुनाव 2024 में जब बाबूलाल मरांडी भाजपा की ओर से प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से प्रचार करने पोड़ैयाहाट पहुंचे तो उन्होंने लंबा भाषण दिया. पूरे भाषण में उनके निशाने पर कांग्रेस रही. साथ ही बाबूलाल ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने झारखंड को भाजपा की बाजपेयी को देन बाताया और मोदी जी की प्रशांसा की, लेकिन एक बार भी प्रदीप यादव का नाम अपनी जुबान से नहीं बोले, न ही कुछ आलोचना की. जबकि इस दौरान उस मंच पर निवर्तमान सांसद सह बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे मौजूद थे, जो प्रदीप यादव की आलोचना का कोई मौका नहीं चूकते हैं.