राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोक देवता बाबा रामदेव का मेला 5 सितम्बर से होगा शुरू, तैयारियां जारी - Baba Ramdev Fair - BABA RAMDEV FAIR

पश्चिमी राजस्थान का कुम्भ भी कहा जाने वाला लोक देवता बाबा रामदेव का मेला आगामी 5 सितंबर से शुरू होगा. मेले की समुचित व्यवस्थाओं को लेकर जोधपुर के संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली.

बाबा रामदेव का मेला
बाबा रामदेव का मेला (ETV Bharat Jaisalmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 9:44 PM IST

जैसलमेर : लोक देवता बाबा रामदेव का मेला आगामी 5 सितम्बर से रूणिचा नगरी में प्रारंभ होगा. इस मेले को पश्चिमी राजस्थान का कुम्भ भी कहा जाता है. बाबा रामदेव के मेले की समुचित व्यवस्थाओं को लेकर जोधपुर के संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों के निर्देश दिए कि मेलार्थियों के लिए समय रहते सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं.

संभागीय आयुक्त मेहरा ने मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के संबंध में जो कार्य एवं दायित्व उन्हें सौंपे गए हैं, उन्हें समय सीमा में संपादित कर मेलार्थियों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं जुटाएं, ताकि बाबा के दरबार में आने वाला हर व्यक्ति यहां की व्यवस्थाओं से प्रसन्न होकर जाए. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान ग्राम पंचायत एवं मंदिर समिति का विशेष दायित्व रहता है. इसलिए वे पूरे मेले में सफाई व्यवस्था को बहुत ही बेहतर कराएं. वहीं, रामसरोवर तालाब पर सुरक्षा एवं लाइट व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए जाएं. उन्होंने पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें-रामदेवरा में माघ मेले का शुभारंभ, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

ये अधिकारी रहे मौजूद : बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई अतिरिक्त जिला कलक्टर मुन्नीराम बागड़िया सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ मेला व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मंदिर समिति के पदाधिकारी व्यापार मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details