छपरा:बिहार के सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिरकॉरिडोर बनाया जाएगा. यह कॉरिडोर बाबा काशी विश्वनाथ धाम की तरह होगा. इसके लिए कंसल्टेंट चुनने की मंजूरी मिल गई है. इस तरह काशी विश्वनाथ धाम की तरह अब बाबा हरिहरनाथ मंदिर का भी नजारा देखने को मिल सकेगा. यह जानकारी शुक्रवार को सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने दी.
बाबा हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर:डीएम अमन समीर ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान काफी सौगात दी है. इसके लिए राशि का भी आवंटन किया जा रहा है. जिलाधिकारी में बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा. बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र का समग्र विकास होगा. इसके लिए 5 फरवरी को विभागीय संलग्न स्वीकृति आदेश जारी कर दिया गया है.
एलिवेटेड पथ का निर्माण: वहीं छपरा सदर प्रखंड के डोरीगंज बाजार से बिशनपुरा तक एलिवेटेड पथ का निर्माण कार्य की घोषणा की जा चुकी है. इससे राजधानी पटना से छपरा जाने वाले वाहनों का आवागमन सुगम होगा. यह कर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा किया जा रहा है. वहीं 40.53 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग के अंतर्गत खैरा बिन टोली पथ का चौड़ी कारण की घोषणा से छपरा शहर के लोगों के लिए रेलवे स्टेशन तक आने जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा.