जयपुर. जम्मू कश्मीर में बारिश के कारण एहतियात के तौर पर पहलगाम और बालटाल मार्गों को बंद करते हुए एक दिन के लिए अमरनाथ की यात्रा को स्थगित कर दिया गया था, जिसे दोबारा बहाल किया गया है. जिसके बाद सोमवार को छोटी काशी से बाबा बर्फानी अमरनाथ के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ. मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर से 15 बसों में करीब 450 यात्री अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए हैं. यात्रियों का ये जत्था 16 जुलाई को बाबा बर्फानी अमरनाथ पहुंचेगा.
बाबा बर्फानी अमरनाथ के लिए यात्रियों का जत्था सोमवार सुबह मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर से पूजा अर्चना कर रवाना हुआ. श्रद्धालुओं की 15 बसें जयपुर से रवाना हुई. यात्रा संयोजक महेश खंडेलवाल और सह संयोजक गोविंद सिंह ने श्रद्धालुओं को माला पहनाकर स्वागत किया. गोविंद सिंह ने बताया कि 15 बसों ने खाटूश्यामजी, खण्डेला धाम, सालासर बालाजी होते हुए अमरनाथ यात्रा के लिए प्रस्थान किया. प्रत्येक बस में 30 श्रद्धालुओं की यात्रा का इंतजाम किया गया है. उन्होंने बताया कि आगामी 16 जुलाई को श्रद्धालु बस से पहलगांव बेस कैंप पहुंचने के बाद बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए मुख्य यात्रा में शामिल होंगे.