मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:26 अप्रैल को कोयलांचल की धरती पर बागेश्वर धाम महाराज का दरबार सजने वाला है. बाबा के दरबार को लेकर अभी से तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. खुद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बागेश्वर धाम महाराज की कथा की तैयारियों को लेकर बंदोबस्त संभालने में जुटे हैं. आयोजकों की ओर से कहा जा रहा है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनने के लिए हजारों हजार की संख्या में भक्त पहुंचेंगे. भक्तों के आने से लेकर बैठक तक की व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है. आयोजन के दौरान सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम होंगे. लोकसभा चुनाव होने के चलते प्रशासन को भी सुरक्षा संभालने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है.
बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सुनाएंगे कथा: बागेश्वर धाम महाराज की होने वाली कथा को लेकर मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में सनातियों ने एक बैठक का भी आयोजन किया. बैठक में कथा को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा हुई. बैठक में छत्तीसगढ़ कैबिनेट के मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल हुए.